शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की बात कही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी द्वारा घोषित किसी भी उम्मीदवार का बिना शर्त समर्थन करेगी। उद्धव ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करें, उसके बाद चुनाव प्रचार अभियान शुरू करें।

चुनाव से पहले हो CM फेस की घोषणा- उद्धव

महा विकास आघाड़ी के नेताओं की मीटिंग थी और उद्धव ठाकरे ने इसमें जोर दिया कि राज्य के स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी के सीएम चेहरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। उद्धव ने कहा कि मैं गठबंधन के सभी नेताओं से अपील करता हूं कि वह अपने सीएम के पसंद की घोषणा करें और मैं बिना शर्त उसका समर्थन करूंगा।

एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भले ही उन्होंने मेरा धनुष और बाण चुनाव चिन्ह चुरा लिया हो लेकिन मैंने उनकी पीठ में आग लगाने के लिए मशाल जलाने को एक प्रतीक के रूप में लिया हूं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और फिर एनसीपी को तोड़ दिया गया। कांग्रेस भाग्यशाली है कि उसका चुनाव चिन्ह अभी भी है। कांग्रेस का हाथ हमारा मशाल थमेगा और एनसीपी का मावला हमारी जीत का बिगुल बजाएगा।

Pankaja Munde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पंकजा मुंडे को ओबीसी चेहरे के रूप में आगे कर सकती है बीजेपी

आपसी लड़ाई से बचना चाहिए- ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब दो पार्टियों को नए चुनाव चिन्ह मिले हैं तो कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि इसे राज्य के हर कोने तक पहुंचाया जाए और आपसी लड़ाई से भी हमें बचाना चाहिए। बता दें कि 2022 जून महीने में शिवसेना में टूट हुई थी और उस दौरान धनुष बाण चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे की शिवसेना को दे दिया गया था।

एकनाथ शिंदे ने इस दौरान भाजपा से हाथ मिलाया था और राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। वहीं इसके बाद अजित पवार ने एनसीसी से बगावत की और घड़ी चुनाव चिन्ह उन्हें मिल गया। अजित पवार के चाचा शरद पवार पूरे मामले में अकेले पड़ गए थे।