Maharashtra Police: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के विधायक नितिन देशमुख (MLA Nitin Deshmukh) और पुलिस अधिकारियों के बीच बुधवार (28 दिसंबर, 2022) शाम को झड़प हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब विधायक और बड़ी संख्या में उनके समर्थक रवि भवन में घुसने कोशिश कर रहे थे। विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।
नागपुर ((Nagpur) के रवि भवन में राज्य सरकार का शीतकालीन सत्र चल रहा है। वीडियो में विधायक नितिन देशमुख (MLA Nitin Deshmukh) अपने समर्थकों के साथ जाते हैं। इस दौरान गेट पर मौजूद पुलिस कर्मी उनको रोकते हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी और विधायक समेत उनके समर्थकों में बहस होती है। यह बहस हाथापाई तक आ जाती है। मामले की सूचना पर मौके पर अन्य पुलिस कर्मी पहुंचते हैं और मामले को किसी तरह शांत कराया जाता है।
विधायक नितिन देशमुख को नहीं किया जाएगा गिरफ्तार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया भरोसा
विधायक पर 353ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, उनकी पार्टी के विधायक अनिल परब द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद को आश्वासन दिया कि वह पुलिस विभाग को देशमुख को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश देंगे।
देशमुख अपने समर्थकों के साथ कल विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के सरकारी आवास पर बैठक में भाग लेने के लिए रवि भवन पहुंचे थे। बैठक उद्धव ठाकरे ने बुलाई थी। रवि भवन पहुंचने पर देशमुख को अपने समर्थकों के प्रवेश के लिए प्रवेश पास लेने के लिए कहा गया।हालांकि, शुरू में अपने समर्थकों के लिए प्रवेश पास लेने के लिए सहमत होने के बाद उन्होंने बाद में इनकार कर दिया। जिसके बाद उनकी पुलिस कर्मियों से बहस हुई।
विधायक भास्कर जाधव ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था
शिवसेना विधायक भास्कर जाधव ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्हें जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन को सूचित किया कि देशमुख पर 353 ए के तहत मामला दर्ज किया गया, क्योंकि उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की।