महाराष्ट्र में बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की जयंती पर शिवसेना के दोनों धड़ों ने कार्यक्रम किए। लेकिन यदि भाजपा (BJP) एकनाथ शिंदे गुट या उनको लेकर कुछ भी कहती है तो इसका संदेश दूर तक जाता है। इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में एक बात चर्चा का विषय हुई है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महाराष्ट्र के दौरे पर थे और किस प्रकार से उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के प्रति गर्मजोशी दिखाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने एकनाथ शिंदे की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री मोदी ने एकनाथ शिंदे की प्रशंसा की और मंच पर बैठे रहने के दौरान दोनों नेता लगातार बात करते रहे और मुस्कुराते रहें। इसी का जिक्र करते हुए बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट करने के लिए शब्दों और हाव-भाव दोनों का इस्तेमाल किया कि शिंदे जनता के लिए हैं।”

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को स्वीकार करने के पीएम मोदी के विशेष प्रयास हवाई अड्डे पर उतरते ही स्पष्ट हो गए, जहां वह सीएम के बगल में उनका कंधा थपथपाने के लिए रुक गए। बाद में कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे के भाषण की प्रशंसा की कि कैसे सीएम ने इस बात का उल्लेख किया कि भारत वैश्विक मान्यता प्राप्त कर रहा है।

दोनों नेता मंच पर लगातार बातचीत कर रहे थे। साथ ही उन्होंने एक साथ नई लॉन्च की गई मेट्रो लाइन पर यात्रा की। शिंदे सेना के नेता और मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने कहा, “पीएम ने एक बार नहीं बल्कि दो बार सार्वजनिक रूप से शिंदे-फडणवीस सरकार की प्रशंसा की।” (यह भी पढ़ें: पीएम मोदी, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ ठहाका लगाते नजर आ रहे हैं।)

ऑल-इज़-वेल संदेश का तात्कालिक लक्ष्य जाहिर तौर पर आने वाले बीएमसी चुनाव (BMC Election) थे। विपक्ष गठबंधन में दरार का दावा करता रहा है। विशेष रूप से सरकार में डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के डिप्टी बनने पर कटाक्ष कर रहा है।

एकनाथ शिंदे को बीजेपी से सावधान रहने की बात कहने वालों में उद्धव सेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) भी हैं। उन्होंने कहा, “शिंदे गुट जल्द ही भाजपा के असली रंग को जान जाएगा। वे सहयोगियों को कभी बढ़ने नहीं देते, वे उनका उपयोग करते हैं और फेंक देते हैं।” वहीं महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से ऐसे सभी आलोचकों का मुंह बंद हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “भाजपा हमेशा अपने गठबंधन सहयोगियों को उच्च सम्मान देती है। हम अपने सहयोगियों के हितों को सुनिश्चित करते हैं।

शिंदे की लोकप्रियता से बीजेपी उत्साहित

सूत्रों ने कहा कि शिंदे 2024 में इस सरकार के कार्यकाल के अंत तक सीएम बने रहेंगे। बीजेपी नेताओं की सूची में एक मराठा नेता के रूप में शिंदे की प्रामाणिकता, ठाणे जिले में उनकी अधिकांश राजनीति होने के बावजूद उनके ग्रामीण आधार (सतारा, पश्चिमी महाराष्ट्र में) पर उनकी पकड़ और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता शामिल है।

सूत्रों ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने भाजपा से कहा है कि वह उन पर अपना विश्वास लौटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उन्होंने राज्य की लोकसभा की 48 सीटों में से 45 और राज्य की 288 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर गठबंधन का लक्ष्य रखा है।