महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सामने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि लक्जमबर्ग के पीएम (Luxembourg PM) ने मुझसे दावोस में मुलाकात की थी और उन्होंने मुझे बताया कि वह पीएम मोदी के भक्त हैं।
लक्जमबर्ग के पीएम मोदी भक्त- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “लक्जमबर्ग के पीएम (Luxembourg PM) ने मुझसे दावोस (Davos) में मुलाकात की और मुझे बताया कि वह मोदी भक्त हैं। उन्होंने मेरे साथ एक फोटो क्लिक की और कहा कि इसे पीएम मोदी को दिखाना। मैं जर्मनी और सऊदी (Germany and Saudi) के कई लोगों से मिला और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पीएम मोदी के साथ हूं। मैंने कहा कि मैं उनका ही आदमी हूं।”
एकनाथ शिदे उस कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसमें पीएम मोदी ने 38,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दहिसर और अंधेरी के बीच मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की दो बहुप्रतीक्षित मेट्रो लाइनों- लाइन 2A (येलो लाइन) और लाइन 7 (रेड लाइन) को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर 20 ‘आपला दावाखाना’ (स्वास्थ्य क्लीनिक) का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है, तब भारत सब्सिडी दे रहा है। उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार (Double Engine government) गरीब से गरीब व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए रेलवे स्टेशनों (railway stations) को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। CSMT, जो सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है, उसका पुनर्विकास किया जा रहा है। हम मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर जोर दे रहे हैं।”
बता दें कि मुंबई में निकाय चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले भाजपा और बालासाहेबंची शिवसेना के गठबंधन की ताकत को प्रदर्शित किया जा रहा है। पीएम की यात्रा ‘मुंबई बदलाव’ पर जोर देने और पार्टी को ‘मुंबई विरोधी’ के रूप में चित्रित करने के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के प्रयासों का मुकाबला करने के रूप में देखी जा रही है।