प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार (19 जनवरी 2023) को महाराष्ट्र के मुंबई दौरे पर थे। यहां उन्होंने दो नई मुंबई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने मुंबई मेट्रो में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ यात्रा की। इस यात्रा की बीच की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आयी। जिसमें पीएम मोदी एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (PM Modi Eknath Shinde Devendra Fadnavis Viral Photo) के ठहाका लगाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
देवेंद्र फडणवीस ने शेयर की तस्वीर
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा,”बताइए, क्या बातचीत हो रही है?” इस तस्वीर के सामने आते ही कुछ लोग कई तरह के सवाल करने लगे, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स चुटकी लेते हुए कमेंट करने लगे।
वायरल फोटो पर लोगों के रिएक्शन
@PittieAditya नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”देश और राज्य का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल है और उम्मीदों से भरा है।” @JaipurDialogues नाम के एक यूजर ने पूछा – संजय राउत का क्या हाल चल रहा है? @nitin2kool नाम के एक यूजर ने लिखा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा की तरह विधायक खरीदकर हम किन राज्यों में सत्ता में आ सकते हैं? @iamavintagesoul नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए मीडिया के साथ मिलकर दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत के मामले का राजनीतिकरण कैसे किया?
@mr_moriarity_ नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगला अब क्या बेचा जाये, इस बात पर डिस्कस हो रहा होगा। @mediacrooks नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- पीएम मोदी पूछ रहे होंगे कि ये मेट्रो में टिकटॉक बनाया जाये क्या? @priyambadananda नाम की एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी ने फडणवीस से सवाल किया होंगे कि तुम्हारी पत्नी ही गाना गा लेती है, या तुम भी कुछ करते हो? @saurabh5620 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- देवेंद्र फडणवीस पूछ रहे हैं कि अरे हमें भी मुख्यमंत्री बनने दो न।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो में यात्रा के दौरान युवाओं, महिलाओं और मेट्रो रेल कर्मचारियों से बातचीत की। पीएम ने मुंबई में कहा कि आज मुंबई के विकास से जुड़े 40 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास आज यहां हुआ है। ये सब मुंबई शहर को बेहतर बनाए वाले सिद्ध होने वाले हैं। मैं सभी लाभार्थियों और मुंबई के निवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।