Maharashtra: पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान NCP की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की साड़ी में अचानक आग लग गयी। वह पुणे में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माला पहना रहीं थीं, इसी दौरान हादसा हुआ। हालांकि, वक्त रहते आग को बुझा दिया गया और सांसद को कोई चोट नहीं आयी।
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान NCP सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लगने की बात समय रहते भांप गई और आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सांसद की साड़ी में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
NCP सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में आग
जानकारी के मुताबिक, सुप्रिया सुले ने दीप प्रज्वलित किया और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, लेकिन प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान हादसा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में सुप्रिया सुले को कोई चोट नहीं आई। जैसे ही उन्हें पता चला कि साड़ी में आग लगी है, उन्होंने उसे बुझा दिया।
बाल-बाल बचीं Supriya Sule
सांसद सुप्रिया सुले पुणे के दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगी। रविवार को सुप्रिया सुले बारामती लोकसभा क्षेत्र के हिंजेवाड़ी में आयोजित कराटे टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मौजूद थीं। इस दौरान दीपक जलाते समय सांसद की साड़ी में आग लग गई। लेकिन समय रहते ध्यान देने के कारण दुर्घटना टल गई। सुप्रिया सुले ने खुद ही तुरंत साड़ी में लगी आग बुझा दी।
हादसे के बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस हादसे में मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “हमारे शुभचिंतकों, नागरिकों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि मैं सुरक्षित हूं और कृपया किसी भी तरह की चिंता न करें। आप जो प्यार और देखभाल दिखाते हैं, वह मेरे लिए अनमोल है।” सुप्रिया सुले ने सभी को धन्यवाद अदा किया।
इस दुर्घटना के बाद भी सुप्रिया सुले ने कार्यक्रम छोड़ने के बजाय वहीं रहना पसंद किया। साथ ही कहा गया है कि दिन में सांसद सुले के सभी पूर्व नियोजित कार्यक्रम पहले की तरह ही आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के बाद सुप्रिया सुले ने अगले कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दूसरों से भी सावधानी बरतने की अपील की। इस घटना के बाद सुप्रिया सुले जली हुई साड़ी पहने हुए ही अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं।