Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछली उद्धव सरकार पर उद्योगों के पलायन को लेकर हमला किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा किउद्योग महाराष्ट्र में आना नहीं चाहते और हाल के दिनों में कहीं और शिफ्ट हो गए हैं, ऐसा तत्कालीन राज्य सरकार (उद्धव सरकार) के असहयोग के कारण हुआ है।

शिंदे सरकार पिछले साल जून में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह के बाद सत्ता में आई थी, जिसने शिवसेना को भी दो हिस्सों में बांट दिया था। भाजपा के समर्थन ने एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने थे।

Maharashtra : लगातार जारी है खींचतान

महाराष्ट्र की सियासत में हुए फेरबदल के बाद से ही लगातार हलचल रही है। सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के बीच अन्य राज्यों में आधार स्थापित करने के लिए मेगा परियोजनाओं को लेकर खींचतान लगातार दिखाई दे रही है। इनमें से उल्लेखनीय हैं वेदांत-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना और टाटा-एयरबस सैन्य परिवहन विमान, फिलहाल दोनों पड़ोसी गुजरात चले गए हैं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र छोड़ने वाले कुछ उद्योगों ने तत्कालीन (उद्धव सरकार ) सरकार द्वारा असहयोग के कारण ऐसा किया था। ये उद्योग इस बात से अनजान थे कि यहां की सरकार बदलने वाली है।

Maharashtra : शिंदे ने किया अपनी सरकार का बचाव

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दौरान कहा कि अब वे (शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा के विपक्षी ठाकरे गुट) हमें दूर जाने वाले उद्योगों के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। क्या उद्योग सिर्फ दो महीने में बाहर निकल जाते हैं? हमारी सरकार को केंद्र का पूरा समर्थन है।

हमने 1.30 लाख रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अच्छी सड़कें विकास के लिए एक प्रमुख आवश्यकता हैं।

उन्होने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को कोट करते हुए कहा कि जिन्होंने कहा था “अमेरिकी सड़कें अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका समृद्ध है, लेकिन अमेरिका समृद्ध है क्योंकि अमेरिकी सड़कें अच्छी हैं”