Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमारी पीठ में छुरा मारा था। हम उनसे बदला लेना चाहते थे।
फडणवीस से पूछा गया कि महाराष्ट्र में सरकार की उठापटक के लिए शिंदे से कब से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि ये हमारी रणनीति है। इसको पब्लिक नहीं किया जा सकता है। हम विपक्ष में थे। शिवसेना ने हमारे साथ बेईमानी की थी। उद्धव ने फडणवीस और बीजेपी की पीठ पर खंजर घोंपा था। उन्होंने कहा कि हमारे साथ बेईमानी हुई तो उसका जवाब तो देंगे। इसका क्रेडिट भी उद्धव को जाता है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि हमको बदला लेना था। जब उठापटक हुई तो हमने शिंदे से बात की और कहा कि हम आपका साथ देने को तैयार हैं, जो हमारे साथ बेईमानी हुई थी, हम लोगों ने उसका बदला लिया है। मेरे जेहन में बेईमानी का बदला लेने की बात थी। फडणवीस बताया कि उठापटक के बाद जब सीएम को लेकर चर्चाएं थीं, तब मेरे साथ पीसी में कुछ नेता बैठे थे, उनमें तीन चार लोगों को ही पता था कि राज्यपाल को जो पत्र भेजा गया है, उसमें शिंदे को सीएम बनाने लिए प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें पता नहीं था, उनके लिए चौंकाने वाला था। आज सभी लोग मानते हैं कि यह सरकार हमारी है।
फडणवीस से जब 2024 के चुनाव में सीएम फेस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बड़ी सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हमारे पास हुकुम का इक्का है, उसके आगे सारे फेस आगे बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने उद्धव के सामने कहा कि यह चुनाव देवेंद्र के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। उद्धव ने तालियां बजाईं, बाद में चुनाव जीते और नंबर गेम फंसा देखा तो उन्होंने फैसला बदल दिया। पूरे चुनाव के दौरान आपने समर्थन दिया बाद में बेईमान कर दी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं आज भी कहता हूं केंद्र सरकार की जितनी मदद महाराष्ट्र को मिलती है। उतनी किसी अन्य राज्य को नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी भी जानते हैं कि महाराष्ट्र ग्रोथ इंजन है। महाराष्ट्र भागेगा तो देश भागेगा।