महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद हंगामा शुरू हो गया है। सांगली में बीजेपी विधायक सुरेश खाडे के कार्यालय पर शिवसैनिकों ने पथराव किया है और तरबूज आदि भी फेंके हैं। एकनाथ शिंदे की बगावत और सरकार पर गहराए संकट के बीच, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा विधायक के दफ्तर पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने सात शिवसैनिकों को हिरासत में ले लिया है।

दूसरी तरफ, सांगली के अलावा औरंगाबाद में भी प्रदर्शन हो रहा है। यहां पर शिवसेना के कार्यकर्ता पार्टी के बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।औरंगाबाद जिले के सभी छह विधायक बागी होकर एकनाथ शिंदे के साथ चले गए हैं। इसमें दो मंत्री अब्दुल सत्तार और संदीपन भुमरी भी शामिल हैं। शिंदे गुवाहाटी में मौजूद हैं और उनका दावा है कि उन्हें 40 शिवसेना विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित: शिवसेना सांसद संजय राउत ने विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि ताजा परस्थितियां विधानसभा भंग होने की तरफ ले जा रही हैं। इस बीच, सीएम उद्धव ठाकरे के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आ रही है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस बात की जानकारी दी है। इसके पहले, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी तेवरों ने उद्धव सरकार को संकट में डाल दिया है। उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर सुबह से बैठकों का दौर जारी रहा। जबकि, कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट के आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी मौजूद रहे। इस बैठक से पहले, कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी जो भी कर रही है वह संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार गिराना भाजपा की पुरानी आदत है।

कांग्रेस नेता कमलनाथ बाला साहब थोराट के आवास पर मीटिंग करने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। बुधवार को सुबह से सियासी हलचल तेज रही है। शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं।