महाराष्ट्र के एक भाजपा विधायक की गुंडागर्दी सामने आई है। भाजपा विधायक सुनील कांबले ने एक पुलिसकर्मी को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया। सबसे अहम बात यह थी कि इस दौरान मंच पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद भाजपा विधायक सुनील कांबले मंच से नीचे उतर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने वहां खड़े एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। पुणे के ससून अस्पताल में एक कार्यक्रम था। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के बोर्ड पर बीजेपी विधायक सुनील कांबले का नाम नहीं लिखा हुआ था।

बीजेपी विधायक ने दी सफाई

इस घटना के सामने आने के बाद जब सुनील कांबले की आलोचना होने लगी तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जब मैं मंच से उतर रहा था तो पुलिसकर्मी बीच में आ गया और मैंने उसे केवल धक्का देकर हटाया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बहस होती तो मैं वहां रुकता। भाजपा विधायक ने कहा कि ना तो मैं पुलिसकर्मी को जानता हूं, ना वह मुझे जानते हैं।

सुनील कांबले ने कहा, “मैं कार्यक्रम से बाहर आ रहा था और अपना नाश्ता भी नहीं किया था। मैं सुबह जल्दी जग गया और दवाई लेना चाहता था। इसलिए मैं जल्दबाजी में बाहर आ रहा था। जब मैं दफ्तर आया तो देखा सारे टीवी चैनल इस मामले को लेकर लाइव हैं। मैं नहीं जानता क्या हुआ? मैंने किसी को नहीं मारा। जिस शख्स की बात की जा रही है, उसे भी मैं नहीं जानता।”

बंगाल में ED की टीम पर हमला

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हुआ है। ईडी की टीम शुक्रवार को छापेमारी के लिए उत्तर 24 परगना पहुंची थी, लेकिन यहां पर ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और उनपर हमला कर दिया। करीब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक टीम पर हमला किया था। बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने एनआईए जांच की भी मांग की है।