उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शुरू होने जा रहे कुंभ मेले का निमंत्रण देने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मध्यप्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने आज उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार की तरफ से मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता और कमलनाथ जी को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया है। बता दें कि कुंभ के मद्देनजर लाखों श्रद्धालु प्रयाग पहुंचेंगे जिसके चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए सैकड़ों नई गाड़ियां शुरू की हैं। बता दें कि इस वर्ष कुंभ में 192 देशों के लोग हिस्सा लेंगे। इस बार कुंभ के लिए 4300 करोड़ रुपए का बजट पारित हुआ है।

प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेले की शुरुआत हो रही है। मध्यप्रदेश में कुंभ मेला का निमंत्रण देने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने बताया मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेला क्षेत्र में प्रदेश की प्रदर्शनी लगाने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा इस पर हमने सहमति जताई है। मौर्य ने दावा किया कि इस बार कुंभ में 10 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। साथ ही उन्होंने यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत में कुंभ मेला को शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। इससे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके निवास पर पहुंचकर प्रयागराज कुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान शिवराज ने यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य का आभार जताया, उन्होंने कहा कि हम सभी मध्य प्रदेशवासी इस पुण्य अवसर पर प्रयागराज जाएंगे।

मध्यप्रदेश में राम मंदिर के मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिलहाल ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। जब भी कोर्ट का फैसला आएगा, राम लला की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबर के नाम की एक भी ईंट नहीं रखी जाएगी।

गौरतलब है कि प्रयागराज में 10 दिन बाद पहला शाही स्नान होगा। इस बार कुंभ मेले को भव्य बनाने के लिए यूपी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है मेला क्षेत्र में 1 लाख 20 हज़ार से ज्यादा शौचालय का निर्माण किया गया है और पूरे मेला क्षेत्र को CCTV से लैस किया है। साथ ही मेला क्षेत्र में 250 किलोमीटर सड़क का निर्माण, 22 पुलों का निर्माण और 40 हजार एलईडी लाइट लगाई जाएंगी।