RRB Railway Bhopal Group D Result 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से ग्रुफ डी की भर्तियों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे आ रहे हैं। रेलवे ग्रुप-डी की यह सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती के दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा की आंसर-की का भी इंतजार जारी है। भोपाल जोन के नतीजों का ऐलान RRB 17 फरवरी को कर सकता है।
ऐसे देखें रिजल्टः परीक्षा में शरीक हुए छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर तैयार रखें। इसके अलावा जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। अलग-अलग जोन के हिसाब से रिजल्ट संबंधित वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। भोपाल जोन के छात्र रिजल्ट देखने के लिए www.rrbbpl.nic.in पर जा सकते हैं। पास होने वाले छात्र रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास रख लें।
वीडियोः रेल मंत्री पीयूष गोयल का भर्ती परीक्षाओं पर बड़ा ऐलान
इन क्षेत्रों में आयोजित हुई थी परीक्षाः इलाहाबाद जोन के साथ-साथ कोलकाता,अहमदाबाद, अजमेर, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और तिरुवनंतपुरम जोन के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भी परीक्षा के नतीजे जारी करेंगे। सभी के नतीजे एक साथ ही जारी किए जाने की संभावना है। करीब 1.89 करोड़ छात्रों को नतीजों का इंतजार है, जबकि नियुक्तियां सिर्फ 63 हजार पदों के लिए ही होनी है।