उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया का वजन 12 किलो कम होने से शहर के विकास में 12 हजार करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वजन कम करने के बदले में सांसद फिरोजिया से कहा था कि जितना वजन कम करोगे, उतने हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए देंगे। उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बात पर अमल किया और अपना वजन कम लिया, अब नितिन गडकरी से बजट मिलने की उम्मीद कर जता रहे हैं।
इस मामले को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा- ‘मैं विश्व का सबसे महंगा सांसद हूं, क्योंकि गडकरी ने मंच से कहा था कि अनिल तुम 1 किलो वजन कम करोगे, तो विकास के लिए तुम्हें एक हजार करोड़ रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि जो पीएम मोदी और नितिन गडकरी कहते हैं वो करते हैं। तो मैंने जिद करके अभी लगभग 12 किलो वजन कम किया है। तो हम अपने उज्जैन के विकास के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करूंगा कि वो हमको और आशीर्वाद दें।’
यह मामला तीन महीने पहले का है। जब केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उज्जैन में 23 फरवरी को विकास कार्यों की घोषणाओं के बीच स्वास्थ्य को लेकर भी बात कही थी। उन्होंने बताया था कि उनका वजन पहले ज्यादा था, लेकिन अब कम कर लिया। उसी दौरान उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया को भी वजन कम करने की सलाह दी थी।
बता दें, उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने शनिवार ( 21 मई, 2022) को अपने टिव्टर हैंडल पर राहुल गांधी के खिलाफ रोष जताते हुए राहुल गांधी को गद्दार बताया। फिरोजिया ने अपने टिव्ट में लिखा था कि राहुल गांधी रहते भारत में, लेकिन भाषा बोलते चीन और पाकिस्तान की। ऐसे गद्दारों को देश माफ नहीं करेगा।