मध्यप्रदेश के इंदौर में सरकारी आदेश का हवाला देते हुए मशहूर लेखक शम्सुल इस्लाम के कार्यक्रम के लिए ऑडिटोरियम की बुकिंग रद्द कर दी गई है। इस कार्यक्रम में कई नामी लोग वक्ता के तौर पर शामिल होने वाले थे।
यह कार्यक्रम इंदौर के जाल ऑडिटोरियम में होने वाला था। लेकिन कार्यक्रम से एक दिन पहले इसके आयोजकों को एक पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि सरकारी आदेश के कारण वो इस बुकिंग को रद्द कर रहे हैं। आयोजकों ने शुक्रवार को फिर से कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी, जिसके बाद ऑडिटोरियम के मालिक ने कहा कि वह “अपरिहार्य कारणों” के कारण आयोजन की अनुमति नहीं दे सकता है।
इस कार्यक्रम को सुप्रीम कोर्ट के वकील एहतेशाम हाशमी और कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल सूरी की संस्था ने आयोजित किया था। इस में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, लेखक अशोक पांडे, मोटिवेशनल स्पीकर नासीर खान समेत कई दिग्गज शामिल होने वाले थे।
इस ऑडिटोरियम को चलाने वाले टेक्सटाइल डेवलपमेंट ट्रस्ट के सचिव एमसी रावत ने एनडीटीवी को बताया कि हमें प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यहां कार्यक्रम नहीं हो सकता है। इसलिए अनुमति रद्द की गई है। उन्होंने कहा- “सरकार ने हमें इसकी अनुमति नहीं देने के लिए कहा था। अगर सरकार कहती है कि वे इसे कल लेना चाहते हैं, तो मुझे इसे देना होगा।”
वहीं शम्सुल इस्लाम ने कहा कि वो धार्मिक सद्भाव की आवश्यकता को लेकर बात करते हैं और इसके लिए देश भर में घूम रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को ये पसंद नहीं है। उन्होंने कहा- “कुछ लोग हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं भगवान कृष्ण के बारे में मौलाना हसरत मोहानी का यहां गीत पढ़ना चाहता था। मैंने इसे भोपाल में 20 जगहों पर पढ़ा है और कोई समस्या नहीं है। लेकिन वे चाहते हैं कि मैं रुक जाऊं।”
इस कार्यक्रम के रद्द होने पर अब सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।