मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने भी राजनीति की राह पकड़ ली है। इसके लिए उन्होंने अपने पिता के पारंपरिक विधानसभा क्षेत्र बुधनी का चुनाव किया है। उन्होंने बुदनी में ऐलान किया कि इस विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता चुनाव लड़ेगी। कार्तिकेय ने अपने पिता की कही हुई बात को एक बार फिर से कहकर लोगों को हैरत में डाल दिया। उन्होंने दावा किया मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों से 100 गुना अच्छी हैं।
Roads in MP 100%better than US, claims @ChouhanShivraj‘s son Katrikey https://t.co/B81GE0SuuE pic.twitter.com/vxmfpV2a6K
— Times of India (@timesofindia) August 1, 2018
वैसे बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साल 2017 के अक्टूबर में अमेरिका का दौरा किया था। वहां से आकर उन्होंने ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि वॉशिंगटन की जिन सड़कों को उन्होंने देखा है, उनसे मध्य प्रदेश की सड़कें 100 गुना बेहतर हैं । उनके शब्द थे,” मैं चुनौती देता हूं कि मध्य प्रदेश की सड़के अमेरिका की सड़कों से 100 फीसदी बेहतर हैं। मैंने अमेरिका का दौरा किया और वहां की सड़कों को देखा। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सड़कों का बड़ा जाल बिछाया है। ये सड़कें अमेरिका की सड़कों से काफी बेहतर हैं।” ये बातें उन्होंने सिहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नसरुल्लागंज इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।
Being the son of @chouhanShivraj u can say, we are common people, we don’t have enough knowledge about World , but at least I know the condition of US road. Their are only two possiblity either u have not gone to US or u have not seen MP.
— Nikesh kumar (@Nikeshk53596391) August 1, 2018
Je banda Modi Kaka ko bhi peeche chhod dega.
— Ninda Mama (@Ninda_Mama) August 1, 2018
कार्तिकेय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट का उत्तराधिकारी समझा जा रहा है। उन्होंने आने वाले चुनावों में अपनी पारंपरिक सीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रोकने और उन्हें हराने की कांग्रेस की चुनौती पर पलटवार किया।

कार्तिकेय ने कांग्रेस की चुनौती पर जवाब दिया,” अब मैं पूरी तरह से चुनाव के मूड में हूं और विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बात कर रहा हूं। ये मुख्यमंत्री नहीं हैं जो बुधनी से चुनाव लड़ने वाले हैं। ये इस क्षेत्र की जनता है जो पूरी विधानसभा में चुनाव लड़ेगी। बुधनी ने हमेशा अपना नेतृत्व जनता के हाथ में सौंपा है और अपनी ही शैली में लोगों ने इसकी सेवा की है। वे सीएम के तौर पर अपना चुनाव लड़ेंगे और अपनी किस्मत तय करेंगे।”
कार्तिकेय, भाजपा की उस युवा पीढ़ी के झंडाबरदार हैं, जो पार्टी के आयोजित कार्यक्रमों के जरिए नई पीढ़ी में अपनी पहचान बना रही है। मुख्यमंत्री के बेटे होने के नाते उनका औपचारिक राजनीतिक करियर उस वक्त शुरू हुआ था जब कार्तिकेय ने जनवरी 2018 में शिवपुरी जिले में जनसभा को संबोधित किया था। इसके अलावा कार्तिकेय मुंगावली और कोलारस विधानसभा के चुनावों में भी जनसभाओं को संबोधित करते नजर आए थे। उन्होंने जनता को पहली बार मुख्यमंत्री की नर्मदा सेवा यात्रा में पिछले साल मई में संबोधित किया था। लेकिन बाद में उन्होंने सिर्फ अपने गृह जिले सीहोर की राजनीतिक गतिविधियों में ही खुद को सीमित कर लिया।