मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अकबर बताया था। महेन्द्र सिंह सिसोदिया को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी मंत्रियों में शुमार किया जाता है। वहीं इस बयान के बाद सिंधिया को हराने वाले गुना से सांसद केपी यादव ने मंत्री को मूर्ख कह दिया। वहीं अब मंत्री ने पूरे विवाद पर सफाई पेश की है।

मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने एमपी तक से बात करते हुए सफाई पेश की और कहा, “बीजेपी में सबकुछ अच्छे से चल रहा है। कहीं कोई मतभेद नहीं है, थोड़ी बहुत शिकायतें हो सकती हैं। शिकायतें परिवार में होती हैं और सांसद महोदय (केपी यादव) मेरे छोटे भाई जैसे हैं और हमारे क्षेत्र के सांसद हैं। उनका हम सम्मान करते हैं और अगर कोई शिकायत होगी तो हम मिलकर सब सुलझा लेंगे।”

महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने आगे कहा, “मैं सभी बीजेपी नेताओं से एक बात कहूँगा कि अगर कोई शिकायत है तो पार्टी फोरम पर बात करनी चाहिए, सावर्जनिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। जब आप भाषण देते हैं तो आप भावविभोर होकर स्पीच देते हैं। अकबर वाली बात को जो उठाया गया है, पीएम मोदी की तुलना दुनिया में किसी से की ही नहीं जा सकती। उसके शब्द अलग और भाव अलग थे। मैंने कहीं कोई तुलना अकबर की माननीय मोदी जी से नहीं की है।”

सांसद केपी यादव ने मंत्री के बयान पर कहा था, “वरिष्ठ लोग जब बार-बार गलती करें तो उन्हें टोकना जरूरी होता है। माननीय मंत्री सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं इसलिए उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। वह पीएम की तुलना ऐसे आततायी से कर रहे हैं जो हिंदुस्तान से नफरत करता था। लगता है कि बीजेपी की रीति और नीति के बारे में पता नहीं है। ऐसे लोगों बीजेपी में लेना हमारी भूल है।”

बता दें कि गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते थे। लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सिंधिया के खिलाफ मैदान में उतारा और केपी यादव ने सिंधिया को हरा दिया।