Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांगेस पार्टी ने कमर कस ली है। मंगलवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य के सागर में चुनाव प्रचार करते समय राज्य की जनता से बड़ा वादा कर दिया। उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कमलनाथ के सीएम बनने पर मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे। राज्य में एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएजा। उन्होंने महिलाओं को भी हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया। साथ में उन्होंने महिलाओं से ये भी वादा कर दिया कि अगर और पैसा मिला तो इसे आगे बढ़ा देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा। सरकार कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लागू होगी। इसके अलावा उन्होंने राज्य में जातिगत जनगणना करवाना का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि इससे पिछड़े तबके का भला होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने इसीलिए बैकवर्ड क्लास के 6 नौजवानों को वर्किंग कमेटी का हिस्सा बनाया है।

बीजेपी पर बोला हमला

इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की यह सरकार गैरकानूनी है। उन्होंने हमारे विधायकों की चोरी की, दूसरी तरफ वो कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। हमने संविधान बचाया इसलिए वह प्रधानमंत्री बने।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि वो लोगों का ईडी का डर दिखाकर अपनी सरकारें बना रहे हैं। यही कर्नाटक और मणिपुर में हुआ। जहां भी उन्हें चुनाव में चुना नहीं जाता, वो यही करते हैं। खड़गे ने आगे कहा कि कुछ लोग संविधान को बदलना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा। इस देश में 140 करोड़ लोग संविधान को बचाने के लिए जिंदा हैं।