मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में नेताओं का अचानक से विरोधी पक्ष की तारीफ करना अटकलें खड़ा करने लगता है। कांग्रेस के एक विधायक ने भाजपा नेता और राज्य के गृहमंत्री की जमकर प्रशंसा की है, ऐसे में कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले कहीं ये भी कमल का दामन न थाम लें।

ग्वालियर में महाराज बाड़े पर भगवान परशुराम को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी शामिल हुए थे। इस दौरान प्रवीण पाठक ने मंच से नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की और उन्हें ब्राह्मण समाज का गृहमंत्री, डीजीपी और मुख्यमंत्री तक बता दिया।

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का पूरा बयान-
भगवान परशुराम समारोह के दौरान कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा, “जिन्हें समर्थ, पुरुषार्थ और साहस के लिए जाना जाता है। हम जिनके अंश हैं। ऐसे भगवान श्री परशुराम के चरणों में अपना प्रणाम करता हूं। सरकारें आती हैं, सरकारें जाती हैं। मंत्री पद रहते हैं, विभाग बदलते रहते हैं, लेकिन जो कुछ लंबे वर्षों से लगभग तीन-चार दशकों से हमारे ब्राह्मण समाज के गृह मंत्री हैं वो नरोत्तम मिश्रा हैं। उन्होंने कहा कि अपने समाज का मंत्रालय कभी बदलने वाला नहीं है”।

उन्होंने नरोत्तम मिश्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अपने गृह मंत्री भी यही हैं, डीजीपी भी यही हैं और मुख्यमंत्री भी यही हैं। साथ ही कहा कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा जैसे विद्वान पूरे मध्य प्रदेश में नहीं हैं’। बता दें, प्रवीण पाठक, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से विधायक हैं।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की बातों का समर्थन करते हुए कहा है कि समाज के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। समाज के लोग अपनी किसी भी परेशानी के लिए उन्हें भोपाल, ग्वालियर, दतिया और डबरा कहीं भी मिल सकते हैं। उनके दरवाजे सजातीय बंधुओं के लिए हमेशा खुले हैं।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पता नहीं उनका यह पद कब तक रहता है, लेकिन जब तक लोगों का आशीर्वाद मिलता रहेगा वो जनसेवा करते रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर भी मंच पर मौजूद थे। महाराज बाड़े पर भगवान परशुराम की आरती में ब्राह्मण समाज के कांग्रेस और बीजेपी से जुड़े जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।