मध्य प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी अकसर भाजपा पर तीखे हमले बोलने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर सीएम को घेरते हुआ कहा कि हमारे सीएम इस मुद्दे पर पीएम तक से झूठ बोल लेते हैं। यदि प्रदेश में रोजगार दिया जा रहा है तो वह इसकी लिस्ट जारी करें। मैं सच मान लूंगा।

जीतू पटवारी ने भोपाल में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारे मुख्यमंत्री झूठे हैं। वह जनता, नेताओं और अपनी पार्टी के अंदर भी झूठ बोलते हैं। यहां तक कि जब वे प्रधानमंत्री से मिलते हैं तब भी झूठ बोल लेते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कहा कि प्रदेश में रोजगार मेलों में लाखों लोगों को रोजगार दिया गया है। यदि मुख्यमंत्री उसकी पूरी लिस्ट अभी जारी कर देंगे, तो मैं यह सच मन लूंगा।”

गौरतलब है कि बीते शनिवार (23 अप्रैल 2022) को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। इस मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में हर महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

रोजगार को बड़ा मुद्दा बना रही कांग्रेस: प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस भाजपा को लगातार घेरने में लगी हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस दावे के बाद रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस सवाल उठा रही है।

इससे पहले भी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी भाजपा सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले इन मेलों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। जीतू पटवारी का कहना है कि सरकार का यह दावा के इन रोजगार मेलों से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा लाभान्वित हो रहे हैं। तो सरकार लिस्ट क्यों नहीं पेश करती कि आखिर कितने लोगों को इन रोजगार मेलों का लाभ मिल रहा है।

दिल्ली दौरे के बारे में राज्य सरकार की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 जनवरी 2023 को होने वाले ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का आयोजन इंदौर में कराने को लेकर अपील की है। बता दें, इस साल नवंबर 4-6 के बीच होने वाली इंवेस्टर सबमिट के शेड्यूल को बदलकर 7 से 8 जनवरी 2023 कर दिया है।