केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल के दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कामों की तारीफ की। वहीं गृहमंत्री शाह ने संगठन और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की। इस दौरान अमित शाह ने संगठन को आने वाले चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा। गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी दौरे पर आदिवासियों के एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। राज्य में नेतृत्व को लेकर कुछ महीनों की अनिश्चितता और भ्रम के बाद हाल के घटनाक्रम से संकेत मिल रहा है कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व अपनी सरकार के काम करने के तरीके से काफी संतुष्ट है।

भोपाल में अपने आधिकारिक दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह से सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को लागू कर रही है, वह काबिलेतारीफ़ है। शिवराज सिंह चौहान शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात नियमित है। ऐसा लगता है कि नए घटनाक्रम ने शीर्ष पद के लिए शिवराज सिंह चौहान की जगह लेने के इच्छुक लोगों को निराश किया है।

गृहमंत्री शाह ने भोपाल में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने महज 12 मिनट में अपना ढाई किलोमीटर लंबा रोड शो खत्म किया और फिर बीजेपी कार्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने संगठन के नेताओं के साथ बैठक की। करीब 2 घंटे तक अमित शाह ने संगठन के नेताओं के साथ बैठक की और सरकार के कामों पर प्रसन्नता व्यक्त की।

अमित शाह ने जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, “मुख्यमंत्री शिवराज जी आदिवासियों को समृद्ध बना रहे हैं। जब तक जनजाती भाइयों-बहनों का कल्याण नहीं होता तब तक प्रदेश का कल्याण नहीं होता। पहली बार देश में कोई राज्य सरकार जंगलों के मालिक जनजाति भाइयों को बनाने का काम कर रही है। पहली बार जंगल से जो भी कमाई होती है, इसका 20% हिस्सा वन समिति के हाथ में सौंपकर आपको इसका सीधा मालिक बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो विचारधारा है कि गरीब से गरीब को अधिकार मिले, उस स्वप्न को शिवराज जी साकार करने का काम कर रहे हैं।”