Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि जहां तक एयर कनेक्टिविटी की बात है। उसके लिए आप लोगों ने यह भी देख लिया है कि ग्वालियर में इतिहास रचा गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर कहा कि प्लेन को भरकर ही भेजें।
सिंधिया ने कहा कि इतिहास में पहली बार एयर बस 321 रोज दिल्ली से ग्वालियर आ रहा है। जो दुनिया का सबसे बड़ा एयरबस है। इस दौरान सिंधिया ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि इन प्लेनों को भरकर भेजें। उन्होंने कहा कि जब मैं प्लेन में चढ़ता हूं और उतरता हूं। उस वक्त मैं प्लेन के क्रू से पूछता हूं कि कितने यात्री चढ़े और कितने यात्री प्लेन से उतरे हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज मुझे थोड़ी संतुष्टि हुई कि आज के प्लेन में करीब 180 में से 118 यात्री आए हैं। सिंधिया ने कहा कि प्लेन कम से कम 70 से 75 प्रतिशत भरा हुआ होना चाहिए, नहीं तो एयरलाइंस कंपनियों को घाटा हो जाता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों से निवेदन है कि प्लेन को भरकर भेजें।
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा था कि रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को ग्वालियर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा। यह एयर टर्मिनल वैभव और संस्कृति का अनूठा संगम होगा। शिलान्यास के बाद ग्वालियर नई ऊंचाइयां छुएगा। किसी भी शहर के विकास में नागर विमानन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इससे रोजगार के कई गुना अवसर बढ़ेंगे। साथ ही आर्थिक रूप से विकास होगा। देश में ग्वालियर एक नए रूप में सबके सामने आएगा।
सिंधिया ने कहा था कि ग्वालियर में 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विमानतल के विस्तार का शिलान्यास कर नया इतिहास लिखेंगे। इस दौरान सिंधिया ने बगैर नाम लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आजादी के बाद 67 सालों में कुल 74 एयरपोर्ट बनाए गए थे, लेकिन मोदी सरकार में पिछले 8 साल में 67 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं।