मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेन्द्र मोदी के पोस्टर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। दरअसल इन पोस्टर्स में राहुल गांधी को भगवान राम जबकि पीएम मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। यही नहीं इसके साथ ही मोदी राफेल में बैठे हैं और नीचे लिखा है चौकीदार ही चोर है।

कहां लगे हैं पोस्टर: दरअसल आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में एक रैली करेंगे। ऐसे में उनके स्वागत के लिए जंबूरी मैदान की ओर जाने वाले हर रास्ते में राहुल के होर्डिंग- बैनर के पोस्टर लगे हैं। ऐसे में इन पोस्टर्स में राहुल गांधी को बतौर राम दिखाया गया है जबकि पीएम मोदी बतौर रावण दिखाया गया है। वहीं पीएम मोदी राफेल पर भी सवार दिख रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा -चोरों तुम्हारी खैर नहीं, हम राम भक्त हैं, चोरों के अलावा किसी से बैर नहीं। वहीं पोस्टर में बड़ा बड़ा ये भी लिखा है कि चौकीदार ही चोर है। इन पोस्टर्स को सूरत तिवारी फैन्स क्लब की ओर से लगवाया गया है।

राहुल की रैली: कांग्रेस की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक राहुल करीब एक बजे विशेष विमान से भोपाल हवाई अड्डे पहुंचेगे। जिसके बाद करीब ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक आभार सम्मेलन के मंच पर रहेंगे। इस दौरान वो विधायकों, किसानों से भी बातचीत कर सकते हैं। रैली के बाद राहुल विशेष विमान से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के समन्वयक नरेन्द्र सलूजा के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पहले भी लग चुके हैं पोस्टर: बता दें कि ये पोस्टर पहली बार नहीं लगे हैं। इससे पहले भी भोपाल में राहुल गांधी के होर्डिंग में स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ एमपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव महेश मालवीय की भी तस्वीर लगी थी। होर्डिंग में राहुल के स्वागत में लिखा गया है- “सर्वसम्मति से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाएंगे, ऐसे राम भक्त राहुल गांधी जी का झीलों की नगरी भोपाल भेल उद्योग नगरी क्षेत्र में हार्दिक अभिनंदन-स्वागत है।” इस होर्डिंग में जहां एमपी के सीएम को हनुमान भक्त और गो भक्त बताया गया है तो वहीं राहुल गांधी को राम भक्त बताया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पोस्टर के माध्यम से राहुल को ‘शिवभक्त’ बताया गया था।