देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, इसके बावजूद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के एक गांव में एक बंदर के निधन पर उसके अंतिम संस्कार के लिए लगभग 1,500 लोगों की भीड़ जमा हो गई। सरकार की तरफ से लोगों को इस तरह भीड़ लगाने की मनाही है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना राजगढ़ जिले के दलूपुरा गांव की है। यहां हाल ही में एक बंदर का निधन हो गया था। स्थानीय लोगों में धार्मिक आस्था के चलते बंदर का अंतिम संस्कार कराए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान विधि- विधान के साथ बंदर की अंतिम यात्रा शुरू की गई और श्मशान घाट पर उसका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जा रहा है कि अंतिम यात्रा के जुलूस में करीब 15 सौ लोग शामिल हुए। ये लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए और न ही मास्क लगाए रहे। जब पुलिस को सूचना मिली तो उसने एक्टिव मोड में आकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी लोगों के बारे में पता लगा रही है। लोगों का कहना है कि बंदर पालतू नहीं था, लेकिन गांव में ही रहता था और अक्सर लोगों के बीच आया करता था। इससे उसका गांव वालों के साथ लगाव हो गया था।
धार्मिक आस्था से अलग देशभर में जिस तरह कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ रहे हैं, उसके चलते लोगों से लगातार मास्क लगाने, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखने की अपील की जा रही है, लेकिन लोगों में इसको लेकर लोग लापरवाह बने हुए हैं।
मंगलवार की सुबह तक 1,68,063 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक इनमें 4,461 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के भी हैं।
सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 208 दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सर्वाधिक 8,21,446 दर्ज की गई जबकि 277 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,213 पर पहुंच गई है।