मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कथित तौर पर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) पर हथियार, बम, एटम बम, ग्रेनेड बनाने और धमाके कराने की बात कही है। गोविंद सिंह ये बयान उस बयान पर दिया है जिसमें भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर राज्य की कानून व्यवस्था पर हमला किया था। गोविंद सिंह के इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बयान को हास्यापद और अज्ञानता भरा बताया।

क्या बोले डॉ गोविंद सिंह: गोविंद सिंह ने कहा कि यो जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ है, वो हथियार बनाने की , बम बनाने की , एटम बम बनाने की , हथगोले बनाने की और विस्फोट करने की ट्रेनिंग देती रही है। गौरतलब है कि गोविंद सिंह भिंड जिले के लहार विधानसभा सीट से सात बार विधायक चुने जा चुके हैं। इसके साथ ही गोविंद सिंह दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान गृहमंत्री थे।

क्या बोले शिवराज: गोविंद सिंह के इस बयान के बाद प्रदेश के पूर्व मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया और कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान कि आरएसएस हथियार, हथगोले बनाने की ट्रेनिंग देता है, हास्यास्पद व अज्ञानता का द्योतक है। उच्च चरित्र निर्माण के लिए 94 वर्ष से निरंतर कार्यरत राष्ट्रवादी संस्था को लेकर ऐसी ओछी बात करना, कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है।

प्रदेश में हो चुकी है दो भाजपा नेता की मौत: बता दें कि मध्य प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लेकर अभी तक दो भाजपा नेताओं की हत्या का मामला सामने आया है। भाजपा नेताओं का नाम प्रहलाद बंधवार और मनोज ठाकरे था। इस बात को लेकर ही भाजपा ने कांग्रेस पर हमला किया था। जिसके जवाब में गोविंद सिंह ने आरएसएस को घेरा और ये बयना दिया।