मध्य प्रदेश के रतलाम में जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो टिक टॉक (Tik-Tok) की लत की वजह से उसकी गिरफ्त में आया है। बताया जा रहा चोर ने टॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड डाला था, जिसकी मदद से पुलिस को उसके पास तक पहुंचने में मदद मिली। पकड़ा गया युवक ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले एक पेशेवर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। यह यूपी के गाजियाबाद से से नेटवर्क चला रहा था।
टिक टॉक की लत के चलते चढ़ा पुलिस के हत्थे: दरअसल, सायबर सेल की मदद से पुलिस ने जिस टिकटॉक के शौक़ीन चोर को पकड़ा है उसका नाम नाम मुकेश है। वह अपनी गैंग के साथ यूपी के गाजियाबाद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गैंग मुंबई से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और दूसरे सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे। लेकिन इस बीच गिरोह के सरगना मुकेश ने यात्रियों के चुराए मोबाइल के साथ टिक-टॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद सायबर सेल ने जांच की तो टिक-इस चोर की सारी हकीकत सामने आ गई।
लाखों का माल बरामद: बताया जा रहा है कि जीआरपी काफी दिनों से चोर की तलाश में थी। ऐसे में पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से मुकेश को ट्रेस कर उसे धरदबोचा। पुलिस ने उसके पास से 10 मोबाइल फोन सहित 2 लाख रुपए का माल भी बरामद किया है।
National Hindi News, 01 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक