मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के नेता ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया (Congress leader Phool Singh Baraiya) ने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 सीटें भी नहीं आयेंगी। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की 50 से अधिक सीटें विधानसभा चुनाव में आ गईं, तो मैं अपना मुंह राजभवन के सामने काला कर लूँगा।
राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लूंगा- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “अगर बीजेपी इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव में 50 सीटें भी जीतती है, तो मैं राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लूंगा। यह मेरी प्रतिज्ञा है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। ऐसा मैं भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहा हूं और अपनी बात पर अटल हूं।”
फूल सिंह बरैया ने कहा, “जो बचे हैं हम उन्हें भी मना लेंगे। इसलिए हमारा दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस को 181 सीटें मिलेंगी और भारी बहुमत की सरकार बनेगी।” साथ ही कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, “वह असंवैधानिक व्यक्ति हैं। उन्हें गृहमंत्री (Home Minister) बनाया है यह बात ही समझ से परे है। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने दतिया खत्म कर दिया और वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी।”
फूल सिंह बरैया ने दावा किया कि बीजेपी सरकार अब जाने वाली है उन्होंने कहा, “बीजेपी अब एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरियां देने की घोषणा करके उनके वोट हथियाने के प्रयास कर रही है। अब ये लोग उनके जाल में फंसने वाले नहीं है। उन्हें पता है कि यह दाना चिड़िया को मारने के लिए डाला जा रहा है। सरकार रोजगार सृजन की बात कर रही है। बीजेपी का इन वर्गों को नौकरी देने का दाना शिकारी का दाना है।”
एमपी के मंत्री की कांग्रेस नेताओं को धमकी
वहीं मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने कथित तौर पर राज्य में कांग्रेस नेताओं को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि या तो वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएं या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोजर के लिए तैयार रहें। महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक सभा में कहा, “बीजेपी में शामिल हो जाओ। धीरे-धीरे इस तरफ (सत्तारूढ़ पार्टी) बढ़ें। 2023 विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। मामा का बुलडोजर तैयार है।”