मध्य प्रदेश के चुनाव में महीने भर से भी कम वक्त रह गया। चुनाव में सफलता अर्जित करने के लिए राहुल गांधी ने (29 अक्टूबर) को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर की शरण ली। इस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर यह पूछते हुए निशाना साधा कि उनका गोत्र क्या है। राहुल गांधी के महाकालेश्वर मंदिर जाने की जैसे ही खबर आई तो संबित पात्रा ने इंदौर में एक चुनावी कार्यक्रम में कहा, ”उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जी से हम पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी है? कैसे जनेऊधारी हैं, क्या गोत्र है आपका?” संबित पात्रा के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने जोरदार पलटवार किया। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट में लिखा, ”भाजपाइयों का गोत्र है ‘मोदीयता’ राहुल जी और हर कांग्रेस कार्यकर्ता का गोत्र है ‘भारतीयता’ जय हिंद!” बता दें कि करीब साल भर पहले गुजरात चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी जब सोमनाथ मंदिर गए थे तब भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें निशाना बनाया गया था और तब उन्होंने जवाब भी दिया था। उस वक्त राहुल ने कहा, ”मैं शिव भक्त हूं, सच्चाई में यकीन रखता हूं, बीजेपी जो भी बोले, मैं अपनी सच्चाई में बिलीव करता हूं।”
पिछले कुछ समय से राहुल गांधी शिवभक्त होने को लेकर खासे सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी की थी। उस दौरान भी वह बीजेपी के निशाने पर आ गए थे। कर्नाटक चुनाव के दौरान भी शायद ही कोई मशहूर मंदिर बचा हो, जिसमें राहुल गांधी ने दर्शन न किए हों। वहीं, राहुल के इस रवैये को देखते हुए बीजेपी आरोप लगाती रही है कि वोटरों को लुभाने के लिए वह अब हिंदुत्व का सहारा ले रहे हैं। वहीं, चुनावी सीजन को देखते हुए नेताओं के बीच बयानबाजी सीमा लांघती भी दिखाई दे रही है।
रविवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। शशि थरुर ने बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान अपनी नई किताब ‘The Paradoxical Prime Minister’ को लेकर कहा कि एक बार आरएसएस के एक अज्ञात व्यक्ति ने कमाल की उपमा देते हुए कहा था कि “मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप अपने हाथों से नहीं हटा सकते और ना ही आप उसे चप्पल मारकर हटा सकते हैं।”
Ujjain ja rahe #RahulGandhi ji se hum poochna chahte hain ki aap jenau dhari hain? Aap kaise jenau dhaari hain, kya gotr hai aapka?: BJP’s Sambit Patra in Indore pic.twitter.com/fjyiSWRaW0
— ANI (@ANI) October 29, 2018
भाजपाइयों का गोत्र है ‘मोदीयता’
राहुल जी और हर कोंग्रेस कार्यकर्ता का गोत्र है ‘भारतीयता’
जय हिंद! https://t.co/0V0aU7Rz2Z— Priyanka Chaturvedi?? (@priyankac19) October 29, 2018
बता दें कि महाकाल की पूजा के दौरान राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्य से ही ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। उन्होंने भी कांग्रेस अध्यक्ष के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया। राज्य 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा। सूबे में भारतीय जनता पार्टी 15 साल से सत्ता में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दावा है कि जनता चौथे कार्यकाल के लिए भी उन्हें आशीर्वाद देगी।
जन-जन की आस्था और विश्वास के केंद्र महाकाल की परंपरागत विधि से पूजा-अर्चना कर कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi ने भगवान शिव से देश एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की।#MalwaWithCongress pic.twitter.com/07kRkKw8np
— Congress (@INCIndia) October 29, 2018