Madhya Pradesh Congress MLA: मध्य प्रदेश के सागर की बंडा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तरवर लोधी ने बीजेपी (BJP) को ललकारते हुए कहा कि मां का दूध पिया हो तो हमसे बात करो, तुम्‍हारी औकात दिखा देंगे। बुधवार को बंडा कांग्रेस (Congress) विधायक तरवर सिंह लोधी ने बंडा नगर के बरा चौराहा पर आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस विधायक ने कहा, “अगर तुमने मां का दूध पिया हो तो हमसे आकर बात करो हम बताएंगे तुम्हारी औकात। गरीबों का खाने वाले, राशन दबा कर खाने वाले आज नेतागिरी करने सड़क पर आ गए हैं भारतीय जनता पार्टी के ये लोग।” उन्होंने कहा, “आज हालात यह हैं कि 15 दिन से हमारी बंडा कृषि मंडी में खाद का वितरण हो रहा है, लेकिन आज तक किसी भी किसान को पर्याप्त खाद नहीं मिली है।”

हम किसान हितैषी: तरवर लोधी ने कहा, “यहा हालात हैं भाजपा की सरकार में और उनके नुमाइंदे कहते हैं कि हम किसान हितैषी हैं। आदिवासी भाइयों और बीपीएल परिवारों का राशन दबा कर खाने वाले हमें सिखाते हैं, हमारी कांग्रेस को सिखाते हैं जिसने देश को आजाद कराया।” उन्होंने आगे कहा, “ये बात करते हैं कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया? मैं बताता हूं तुम्हें कि कांग्रेस ने क्या किया। जब तुम्हारा जन्म हुआ था जिस अस्पताल में वो अस्पताल कांग्रेस ने बनवाया था।”

सरकार पर साधा निशाना: बंडा विधायक तरवर लोधी ने किसानों को लेकर खाद की आपूर्ति को लेकर सरकार पर निशाना साधा। किसानों को हो रही खाद-बीज की समस्‍या को लेकर तरवर सिंह लोधी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो चाहे दो एकड़ जमीन वाला किसान हो, चाहे पांच एकड़ का या चाहे 10 एकड़ जमीन वाला। उस समय किसान एक ही दिन सोसाइटी जाता था, उसे खाद बीज मिल जाता था और समय पर बुआई हो जाती थी।

विधायक लोधी ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में यह हालात है कि हमारे बंडा में किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आज तक किसी भी किसान को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है। यह हालात हैं भाजपा की सरकार में और भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके नुमाइंदे कहते है कि हम किसान हितैषी हैं।