मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में हनी ट्रैप व ब्लैकमेलिंग की वजह से हलचल मची हुई है। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि महिलाओं का इस्तेमाल कर हजारों साल से सत्ता हासिल की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिए हनी ट्रैप का हथकंडा अपनाया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने 18-19 सितंबर को भोपाल व इंदौर से 5 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह कार्रवाई इंदौर नगर निगम के एक इंजीनियर की शिकायत पर की थी, जिसे आपत्तिजनक वीडियो क्लिप दिखाकर आरोपियों ने 3 करोड़ रुपए मांगे थे।
मध्य प्रदेश में यह है अफवाह: बता दें कि हनी ट्रैप व ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल बची हुई है। दावा किया जा रहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए मंत्रियों व विधायकों को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई गई है।
दिग्विजय के भाई ने दिया यह बयान: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा, ‘‘इस तरह स्कैंडल हजारों साल से हो रहे हैं। सत्ता हासिल करने के लिए युद्ध में महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता रहा है। महिलाओं का इस्तेमाल व ब्लैकमेल करके किसी को हनी ट्रैप करना गलत है।’’
बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग: इस मामले में बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है। ऐसे में लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राज्य पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) को अपनी जांच पूरी करने का इंतजार करना चाहिए। अगर बीजेपी एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं होती है तो सीबीआई से मामले की जांच कराई जाएगी।