मध्य प्रदेश के नीमच से दिल दहलाने वाली खबर आई है। वहां पर मुसलमान होने के शक पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक पूर्व पार्षद के पति और उसके साथी का नाम आरोपी के तौर पर आया है। हालांकि, शिवराज सरकार का कहना है कि अपराधी पर कार्रवाई की गई है।

दरअसल, यह मामला 19 तारीख की रात का है। घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार (21 मई, 2022) को यह केस गर्माया। वीडियो क्लिप में सफेद रंग की शर्ट पहने एक बुजुर्ग नजर आ रहे थे, जिनसे एक व्यक्ति नाम और वह कहां से आदि के बारे में पूछ रहा था। वह इस दौरान अपना परिचय ठीक से न दे पाए तो वह बार-बार उन्हें तमाचे मारते हुए धमकाने लगा, “आधार कार्ड निकाल…आधार कार्ड निकाल।”

वायरल वीडियो सामने आने पर गर्माया केसः कुछ टीवी न्यूज चैनलों पर भी यह क्लिप दिखाई गई। बताया गया कि अत्यधिक पिटाई की वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि क्लिप में जो शख्स उनकी पिटाई कर रहा था वह बीजेपी की पूर्व पार्षद का पति दिनेश कुशवाहा है। उसके साथी पर भी पिटाई का आरोप है।

पुलिस ने बरामद कर ली लाशः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मृतक का बाद में शव भी बरामद कर लिया। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी की गई थीं, जिसके बाद उनकी लाश की शिनाख्त की जा सकी। मानसा पुलिस थाने के ऑफिसर केएल डांगी के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया, “हमें लाश गुरुवार को मिली थी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जारी किए जाने के बाद उनके परिजन ने (जो कि रतलाम से ताल्लुक रखते हैं) उनकी पहचान भंवरलाल जैन के रूप में की।”

जैन थे बुजुर्ग, रहते थे बीमारः परिजन के अनुसार, भंवर लाल दिव्यांग थे और उन्हें याददाश्त से जुड़ी दिक्कतें थीं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि मामले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सके।

‘भटक गए थे बुजुर्ग, नहीं दे पाए परिचय’: इस बीच, सूबे के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मामले में कार्रवाई की गई है। आगे ऐसा न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा। वह बुजुर्ग थे और भटक गए थे। पूछताछ के दौरान परिचय नहीं दे पा रहे थे। घटना में आरोपी व्यक्ति चिह्नित हो गया और धारा 302 और 304 के तहत उसके खिलाफ केस हुआ है। मृतक के परिजन ने बताया कि वह मंदबुद्धि थे।

इस ‘तापमान’ को ‘ठंडा’ करने की जरूरत- राहुलः इस बीच, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार को देश के मौजूदा हालात के लिए घेरते हुए कहा- भारत फिलहाल अच्छी स्थिति में नहीं है। बीजेपी ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है। आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे। मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है। हमें इस तापमान को ठंडा करने की ज़रूरत है क्योंकि अगर यह तापमान ठंडा नहीं हुआ तो चीजें गलत हो सकती हैं।