Lucknow Vivek Tiwari Apple Store Employee Murder Case: लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर योगी आदित्यनाथ के ही एक मंत्री ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता और उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि राज्य में कानून और व्यवस्था मजाक बनी हुई है। राजभर ने विवेक तिवारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की। योगी के मंत्री राजभर का कहना है कि पुलिस इस मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है। राजभर योगी सरकार पर हमला करते हुए सोमवार को दो ट्वीट किए, जिनमें लिखा, ”राजधानी लखनऊ में एक आम शहरी की पुलिस की ओर से हत्या कर दी गयी। एनकाउंटर के नाम पर पैसा लेकर पुलिस की ओर से हत्याएं की जा रही हैं। प्रदेश में जुर्म का इकबाल कायम है। कानून-व्यवस्था मजाक बनी हुई है। योगी जी न तो प्रदेश में अपराध कम करने में सफल हुए हैं और न ही जनता को सुरक्षा का एहसास करा पाए हैं। कानून-व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से फेल है योगी सरकार। विवेक तिवारी की हत्या, मुकेश राजभर, जितेंद्र यादव, नौसाद की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई हो। पुलिस लीपापोती करने में लगी है।”
मामले पर विपक्षी नेताओं मायावती और अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती आरोप लगा चुकी हैं कि भाजपा शासन में कैसे ऊंची जाति के लोग उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं, हत्या की यह घटना इसका ताजा उदाहरण है। अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में कोई भी महफूज नहीं है।
और न ही जनता को सुरक्षा का एहसास नही करा पाए हैं। कानून-व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से फेल है योगी सरकार। विवेक तिवारी की हत्या,मुकेश राजभर,जितेंद्र यादव,नौसाद की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई हो। पुलिस लीपापोती करने में लगी है।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) October 1, 2018
बता दें कि बीते शुक्रवार की देर रात एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी अपनी एक सहयोगी को कथित तौर पर अपनी गाड़ी से उसके घर छोड़ने जा रहे थे, तभी यूपी पुलिस के दो सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप ने गोमती नगर इलाके में कथित तौर पर उन्हें गाड़ी रोकने के लिए कहा। आरोप है कि विवेक के द्वारा गाड़ी नहीं रोके जाने पर पुलिसवालों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने सोमवार (1 अक्टूबर) को अपने परिवार के सदस्यों संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का वादा किया।