उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी की की एक महिला नेता के साथ शादी का झांसा और धमकी देने वाली खबर सामने आई है। जिसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि महिला के साथ उसने छेड़छाड़ की थी और उसने गलत जानकारी देकर महिला को गुमराह करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।

लखनऊ के अर्जुनगंज दयानंदपुरम निवासी दीपा कश्यप मौजूदा समय बीजेपी की बूथ अध्यक्ष हैं। थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बीजेपी नेता ने बताया कि मेट्रोमोनियल साइट पर उनकी मुलाकात हर्षवर्धन कश्यप नाम के युवक से हुई। महिला ने ये भी बताया कि उसने बताया था कि वो तलाकशुदा है जबकि जानकारी के बाद पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसने खुद को मारुति कंपनी में असिस्टेंट सर्विस मैनेजर बताया था।

फर्जी आई के जरिए कर रहा था बात

महिला ने आगे बताया कि 13 जून को हुई मुलाकात के बाद उसने पहले शादी करने की बात कही। इसी दौरान उसने अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को गलत तरीके से छुआ। इतना ही नहीं 5 जुलाई को महिला के घर मिलने आया और सगाई की बात करने के बहाने एक बार फिर अश्लील हरकत की। इन सबके बाद वो 11 जुलाई को उसने व्हाट्सऐप कॉल के जरिए धमकी देने लगा और फोटो डिलीट करने को कहा। उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

‘पति के हत्यारों का जहन्नुम का टिकट कटने की खुशी…’, पूजा पाल ने अखिलेश को दिया करारा जवाब

आजतक की खबर के मुताबिक पीड़िता बीजेपी नेता ने जब इस बारे में पड़ताल की तो पता चला कि वो आदमी अपनी मां और बच्चों के साथ पुस्तैनी मकान में रहता हैं। यहां तक की उसने शादी पोर्टल पर अपनी आईडी भी फर्जी बनाई थी। पुलिस ने आरोपी पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।