Lok Sabha Elections 2024: बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का कहना है कि पार्टी के कहने पर वह लाहौर भी चुनाव लड़ने जा सकते हैं। 2024 में चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर पार्टी कह दे कि आप लाहौर से चुनाव जीतकर आइए तो मैं चला जाऊंगा।
कहां से चुनाव लड़ेंगे: 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरने और अपनी पसंदीदा सीट के सवाल पर बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री ने साफ कर दिया कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा, “अगर पार्टी मुझे कहेगी कि आप लाहौर जाओ और वहां जीत कर आओ तो मैं वहां जाऊंगा।” उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान शामिल हो जाए भारत में, वो सरेंडर कर दें। ऐसे में पार्टी मुझे जहां कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ूँगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “पार्टी ने मुझे कहा था कि जाओ किशनगंज तो गए ना वहां, कोई जीत कर आया है आज तक वहां से, हम ही जीते ना। अभी तो मैं पिछले दरवाजे वाला हूं। एमएलसी हूं नीतीश जी की तरह। जब नीतीश जी चुनाव नहीं लड़ रहे तो हम भी नहीं लड़े।”
अपने मुंह से अपनी तारीफ करने वाला बेवकूफ: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अपने मुंह से अपनी तारीफ करूंगा तो बेवकूफ कहलाऊंगा। सीमांचल के क्षेत्र में भाजपा का चेहरा होने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा, “जब मैंने उद्योग मंत्री के तौर पर काम शुरू किया तो पूरे बिहार को एक नजर से देखा। भागलपुर में टेक्सटाइल कॉलेज, सीमेंट कॉलेज, बुनकर का काम शुरू किया। वहीं, किशनगंज में लेदर पार्क बनाने का ऐलान किया जिसे बिहार सरकार अभी भी ऑन रखे है।”
बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 23 सितंबर को बिहार दौरे पर शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि गृहमंत्री के आने से सीमावर्ती इलाके में भाजपा मजबूत होगी। गृहमंत्री के आगमन से सीमावर्ती क्षेत्र में पनप रहे आतंकवाद, अलगाववाद और अपराध पर करारा चोट होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। भागलपुर में हत्या का दौर शुरू हो गया है। अपराधी गिरफ्त से बाहर हैं। जनता डरी-सहमी महसूस कर रही है।