Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा। शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी भी बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान बीजेपी के भोपाल मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। सबसे पुरानी पार्टी को झटका राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश में थोड़े समय रुकने के बाद गुजरात पहुंचने के ठीक एक दिन बाद लगा। बता दें, इससे पहले कांग्रेस पार्टी के अन्य राज्यों में भी बड़े झटके लग चुके हैं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद पचौरी ने कहा, ‘जब मैं राजनीति में आया तो मेरा लक्ष्य देश की सेवा करना था. आजाद भारत का लक्ष्य जातिविहीन और वर्गविहीन समाज बनाना था। पिछले कुछ हफ्तों में कांग्रेस जो फैसले ले रही है। हृदय विदारक रहा। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अस्वीकार करने के लिए उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह निराशाजनक था।’
भाजपा में शामिल होने वाले अन्य लोगों में पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, पिपरिया के पूर्व विधायक अर्जुन पलिया और पूर्व राज्य एनएसयूआई अध्यक्ष अतुल शर्मा शामिल हैं। माना जा रहा था कि जबलपुर से आलोक चंसोरिया, भोपाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा, योगेश शर्मा और योगेश्वर शर्मा भी जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।
मीडिया से बात करते हुए चौहान ने पचौरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, “राहुल गांधी कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म करके ही सांस लेंगे, जैसा कि महात्मा गांधी ने सुझाव दिया था। कांग्रेस के सभी अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है।”
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ”पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक कद्दावर नेता हैं। चूंकि वहां ऐसे नेता के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करें।”
बता दें, पचौरी, जो गांधी परिवार के करीबी थे, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री (रक्षा उत्पादन और आपूर्ति) भी रहे। वो कांग्रेस पार्टी के चार बार राज्यसभा सांसद भी रहे।