Bihar Politics: बिहार की राजनीति को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार, पप्पू यादव की पार्टी जनअधिकार पार्टी (जाम) का कांग्रेस में विलय हो गया है। पप्पू यादव समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। इससे पहले पप्पू यादन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो कि तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। खबर यह भी है कि पप्पू यादव पूर्णिया से गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं। वहीं पप्पू यादव ने बुधवार को आरजेडी चीफ लालू यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जमकर तारीफ की।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव के साथ अपनी मुलाकात पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, ‘लालू यादव और मेरे बीच कोई राजनीतिक संबंध नहीं हैं, यह पूरी तरह से एक भावनात्मक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि कल हम सभी एक साथ बैठे।
पप्पू यादव ने कहा कि हमारी कोशिश है किसी भी कीमत पर सीमांचल और मिथिलांचल में भाजपा रोका जाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 17 महीने तक काम किया और भरोसा बनाया। राहुल गांधी ने दिल जीता और लोगों को आशा दी। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग मिलकर सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव ही नहीं जीतेंगे, बल्कि 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव भी जीतेंगे।
जन अधिकार पार्टी के चीफ ने कहा कि हमारे लिए पूर्णिया मायने नहीं रखता है, बल्कि ज्यादा महत्वपूर्ण है कि भाजपा को किसी भी कीमत पर रोका जाए। साथ ही कमजोर वर्गों की पहचान कर उनकी रक्षा करना और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ लड़ना। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर लड़ेंगे। जिसने इस देश का दिल जीता। वही इस देश का पीएम बनेगा।
बता दें, मंगलवार को पप्पू यादव ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथ ही सीमांचल और कोसी क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई थी।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पप्पू यादव की कांग्रेस से नजदीकियों की खबरें आ रही थीं। उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद भी हैं। इससे पहले वह सुपौल से राजद की सांसद थीं। वहीं, दिनों पप्पू यादव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच बात नहीं बन पा रही थी। कहा जा रहा था कि जब तक लालू यादव से हरी झंडी नहीं मिलेगी तब तक पप्पू यादव की महागठबंधन में एंट्री संभव नहीं होगी।