Lok Sabha Election 2024: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर सबको एकजुट करने की बात कर रहे हैं। इसी को लेकर नीतीश कुमार पिछले दिनों से तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं ममता बनर्जी ने एक जनसभा के दौरान नीतीश कुमार के साथ आने की बात कही। जिसको लेकर भाजपा नेता सुशील मोदी भड़क गए।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि पहले ममता बनर्जी 2024 को लेकर कांग्रेस को लेकर तो क्लियर हों। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली गए थे तो वो अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेताओं को एक साथ बैठाकर बातचीत नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि हर आदमी दावेदारी कर रहा है।

सभी विपक्षी एक हो जाएं, तब भी नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा निकाल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल एक अलग यात्रा निकाल रहे हैं। नीतीश कुमार अपने राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं। उन्होंने कहा चिंता मत करिए चुनाव नजदीक है। सभी विपक्षी मिल भी जाएंगे, तब भी नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे।

वहीं शनिवार को विपक्षी दलों को एक साथ लाने की नीतीश कुमार की कोशिशों के बीच उत्तर प्रदेश से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नीतीश कुमार और अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर वाले पोस्टर में लिखा है, ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार।’ बता दें कि इस पोस्टर पर सपा नेता आईपी सिंह का नाम लिखा है।

बिहार में जंगलराज नहीं जनताराज चल रहा: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि वे कोशिश में लगे रहते हैं कि दो धर्मों में कुछ झगड़ा करा दो। उन्होंने कहा था कि हम बापू को मानने वाले लोग हैं। उन्होंने सवाल किया कि कहां जंगलराज आया है? जंगलराज नहीं, जनताराज चल रहा है।

पिछले दिनों नीतीश ने दिल्ली में कई नेताओं से की थी मुलाकात

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में 2014 लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि 2024 में चुनाव से पहले विभिन्न जगहों पर लोग एकसाथ होंगे, तो अच्छा रहेगा। सब एकजुट होंगे, तो फेस तय हो जाएगा, लेकिन मैं पीएम फेस नहीं हूं। कुछ महीनों में जो होना है, वो हो जाएगा। इससे पहले नीतीश कुमार ने दिल्ली का दौरा किया था, जहां उन्होंने राहुल गांधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, शरद यादव समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी।