Lok Sabha Election 2019 के लिए गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो पर निकलीं प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गांधी-नेहरू परिवार पर पीएम के बयानों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मोदी जी की एक सनक है मेरे परिवार के साथ।’ लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाई गईं प्रियंका ने अपने रोड शो में एक बार फिर प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर तंज कसा।
पीएम पर यूं बरसीं प्रियंका गांधीः गाजियाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, ‘मोदीजी की एक सनक है मेरे परिवार के साथ। नेहरू जी ने किया, इंदिरा गांधी ने ये किया। अरे मैं पूछती हूं मोदी जी आपने क्या किया।’ इसके बाद प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं को निशाने पर लिया।
National Hindi News, 05 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
#WATCH Congress General Secretary for UP East, Priyanka Gandhi Vadra, speaks on PM Modi, says "…dunia bhar ghoom aaye hain. Japan gaye wahan gale lage, Pakistan gaye wahan Biryani khaayi, China gaye wahan gale lage. Lekin Varanasi ke ek gareeb parivaar se gale lagte dekha hai?" pic.twitter.com/k7ntq4zYy4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2019
विदेश यात्राओं पर निशानाः उन्होंने कहा, ‘दुनियाभर घूम आए हैं। जापान गए वहां गले लगे, पाकिस्तान गए वहां बिरयानी खाई, चीन गए वहां गले लगे, लेकिन क्या आपने उन्हें वाराणसी के एक गरीब परिवार के साथ गले लगते देखा है?’ गाजियाबाद से बीजेपी की तरफ से पिछले चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने वाले वीके सिंह को एक बार फिर मौका दिया गया है।
प्रियंका गांधी को इस चुनाव में कांग्रेस के लिए ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सिर्फ अमेठी और रायबरेली सीट पर जीत मिली थी। ऐसे में इस बार कांग्रेस समर्थक उनके आने से हालत में सुधार होने की उम्मीद लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत में अब एक हफ्ता भी नहीं बचा है। 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में सातों चरणों में मतदान होगा। अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा, वहीं नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।