Lok Sabha Election 2019 की जंग के बीच जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी है। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि नीतीश कुमार कई बार महागठबंधन में वापसी की कोशिश कर चुके हैं। इस पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने उन्हें अपने दम पर कुछ कर दिखाने और पहचान बनाने की चुनौती दी। प्रशांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह बयान दिया है।
क्या बोले प्रशांत किशोरः तेजस्वी को टैग करते हुए प्रशांत ने लिखा, ‘आज भी लोगों के लिए आपकी पहचान और उपलब्धि बस इतनी है कि आप लालूजी के लड़के हैं। इसी एक वजह से पिता की अनुपस्थिति में आप RJD के नेता हैं और नीतीश जी की सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए थे। पर सही मायनों में आपकी पहचान तब होगी, जब आप छोटा ही सही पर अपने दम पर कुछ करके दिखाएंगे।’
क्या बोले थे तेजस्वी यादवः तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने लालू प्रसाद यादव की किताब का जिक्र करते हुए दावा किया कि नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन ज्वॉइन करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं, नीतीश कुमार ने हमारे साथ फिर से गठबंधन की कई कोशिशें कीं, उन्होंने कई तरह से कोशिश की वो भी एनडीए में जाने के सिर्फ छह महीनों के भीतर ही।’
National Hindi News, 05 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि 2014 के चुनाव में बतौर रणनीतिकार बीजेपी की मदद करने वाले प्रशांत किशोर ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर एनडीए के खिलाफ लड़ने वाली जेडीयू की मदद की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी में ही ले लिया। फिलहाल वे पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उनके बयानों से जेडीयू के ही कई नेता भी नाराज चल रहे हैं।