Jagadguru Paramhans Acharya: आज कृष्ण जन्माष्टमी है देश भर के साधु-संत इस दिन भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में उनका दर्शन करना चाहते हैं। पूरे देश से साधु-संत मथुरा के लिए निकले हैं। इसी क्रम में जगतगुरु परमहंस आचार्य भी मथुरा में कार सेवा के लिए निकले थे लेकिन अयोध्या जिला प्रशासन ने उन्हें रोकर दिया है। इस दौरान काफी देर यूपी पुलिस और संत परमहंस के बीच बहस हुई जिसके बाद संत परमहंस माने लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री-गृहमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या को सौंपा है।
जब इस बारे में मीडिया ने उनसे बात की तो एबीपी न्यूज के मुताबिक उन्होंने बताया, ‘हमने पहले से इस बात का ऐलान किया हुआ था कि जिस तरह से हमने अयोध्या में बाबरी विध्वंस किया था उसी तरह से हम मथुरा में भी भगवान कृष्ण के जन्माष्टमी महोत्सव के पावन पर्व पर भी हम लोग कार सेवा करेंगे। इस बात को लेकर प्रशासन ने हमें यहां पर रोक दिया और मथुरा नहीं जाने दिया है। इसके बाद हमने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर इस बात की मांग की है कि जब एक आतंकवादी के लिए रात को सुप्रीम कोर्ट खुल सकता है तो फिर 100 करोड़ हिन्दुओं की आस्था के लिए क्या फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती है।’
बीजेपी को याद दिलाया उनका वादा
उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने इस बात का वादा किया था कि सत्ता में आने पर अयोध्या, मथुरा और काशी विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ। तो इस तरह से अयोध्या तो हो गया लेकिन अब मथुरा और काशी कब तक लेंगे? उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कोट करते हुए कहा, उन्होंने बताया था कि देर से मिला हुआ न्याय अन्याय के समान होता है। इसलिए हम लोगों को भी अब न्याय मिलना चाहिए। क्योंकि मुगल काल से लेकर 2014 तक हिन्दुओं के साथ तमाम हिंसा, उत्पीड़न और तरह-तरह के शोषण होते रहे हैं, 2014 में जाकर हिन्दुओं ने सांस लिया।’
कश्मीर में अभी भी हिन्दुओं पर ही आतंकी हमले होते हैं
जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने आगे कहा,’कश्मीर में अगर आज भी आतंकवादी आते हैं तो सिर्फ हिन्दुओं को ही मार के जाते हैं धर्म देखकर हमला होता है। आज भी पश्चिम बंगाल, केरल जैसी जगहों पर जो हिंसा और हत्याएं हो रहीं हैं वो बहुत ही चिंता का विषय है। तो अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास से जो शाही ईदगाह रूपी कलंक है उसे वहां से हटाया जाए। हमने एक साल का समय दिया है अगर अगली जन्माष्टमी तक ये काम नहीं हुआ तो हम लोग कारसेवा करेंगे।’
अगली साल कारसेवा पूरी करेंगे या मरेंगे
जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने मथुरा कृष्ण जन्मभूमि से शाही ईदगाह को हटाए जाने को लेकर कहा हम उसको लेकर करेंगे या मरेंगे लेकिन वहां से वो शाही ईदगाह हटाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री जी से इस बात की मांग की है, 100 करोड़ हिन्दू अब रुकेगा नहीं। हम लोग संवैधानिक हैं हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर पूरा भरोसा करते हैं। प्रशासन पर भरोसा करते हैं लेकिन हमारे ऐतिहासिक धर्मस्थल जो हैं वहां हम मुगल आक्रांताओं के जो कलंक स्थापित किए गए हैं उसको हम अब नहीं देख पाएंगे। ‘