बिहार में चुनाव प्रचार चरम पर है और बाहुबलियों की भी चर्चा तेज है। इस बीच सोमवार यानी 3 नवंबर को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दानापुर में एक रोड शो किया। पिछले कुछ सालों से लालू यादव कम ही चुनाव प्रचार में दिखाई देते हैं। हालांकि सोमवार को लालू यादव ने दानापुर से आरजेडी प्रत्याशी रीत लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। रीत लाल यादव अभी जेल में बंद हैं।
रीत लाल यादव के लिए लालू ने किया प्रचार
लालू यादव का काफिला दीघा से खगौल तक गया। इस दौरान उन्होंने करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय की। लालू यादव के साथ मीसा भारती भी थीं, जोकि इलाके की सांसद हैं। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। लालू यादव ने इस दौरान समाचार एजेंसी ANI से बात भी की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और महागठबंधन जीतेगा। लालू ने कहा कि स्थानीय नेता अच्छा काम कर रहे हैं और तेजस्वी को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
कौन हैं रीत लाल यादव?
रीतलाल यादव अभी रंगदारी मांगने के एक मामले में जेल में बंद हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और उन्हें धमकी दी थी। रीत लाल यादव ने अपने चुनावी हलफनामे में भी अपने आपराधिक मामलों का जिक्र किया है। रीत लाल यादव पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और कई मामलों का कोर्ट ने संज्ञान भी लिया है।
आपराधिक छवि के उम्मीदवार हैं रीत लाल
रीत लाल यादव आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके ऊपर भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या करने का भी आरोप है। यह 2003 की घटना है। बता दें कि रीत लाल यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी लालू यादव की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने किया था।
दानापुर से रामकृपाल यादव बीजेपी के प्रत्याशी
बीजेपी ने दानापुर विधानसभा सीट से पाटलिपुत्र से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। रामकृपाल यादव 30 से अधिक सालों तक आरजेडी में थे और लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे। लेकिन 2014 से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद पाटलिपुत्र विधानसभा सीट से उन्होंने दो बार मीसा भारती को हराया।
