राजद विधायक और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की शरण में पहुंचे हैं। तेजप्रताप ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो और कई तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो एक गाइड के साथ गांधी स्मृति समाहरणालय का भ्रमण करते देखे गए हैं। फोटो में तेजप्रताप महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। एक अन्य तस्वीर में वो सूत काटते गांधी और कस्तूरबा की मूर्ति के आगे पालथी मारकर बैठे हुए हैं।

तस्वीर पोस्ट करते हुए तेजप्रताप ने लिखा कि बापू की जीवनी बहुत ही ज्ञानप्रद है, ऊर्जावान और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महात्मा गांधी की बात को लिखा कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन है। तेजप्रताप ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो उस कमरे को भी देखने गए हैं जहां महात्मा गांधी ने अपने जीवन के अंतिम 144 दिन बिताए थे। वीडियों में तेजप्रताप का गाइड उन्हें गांधी से संबंधित लगी तस्वीरों और यहां उनके गुजारे गए दिनों के बारे में बता रहा है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मनमुटाव के बाद छात्र जनशक्ति परिषद नाम का एक नया संगठन बनाया है। नया संगठन बनाने के बाद से ही तेज प्रताप यादव ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के लिए राजनीति सीखो और नेतृत्व करो का नारा देते हुए 100 दिनों का ऐक्शन प्लान तैयार किया है।

तेजप्रताप यादव के नए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद में लोगों की मदद करने के लिए तीन प्रकोष्ठ बनाया गया है। शिक्षा से संबंधित मसलों को देखने के लिए शिक्षा परिषद, लोगों को न्याय दिलाने के लिए न्याय परिषद और सामान्य जन की मदद के लिए जनपरिषद बनाया गया है। इन परिषदों ने लोगों को उनकी योग्यता के हिसाब से रखा जाएगा। तेजप्रताप के इस संगठन से जुड़े लोग युवाओं को यूपीएससी और दूसरी नौकरियों में जाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए संगठन की तरफ से ही कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।