Who is Mohan Singh Rathwa: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल (Political Parties) तेजी से एक बाद एक चुनावी रैलियां (Election Rallies) कर रहे हैं। सभी अपनी रैलियों में बड़े-बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं। गुजरात (Gujarat) में एक दिसंबर और 5 दिसंबर दो चरणों में मतदान होंगे। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। अब तक गुजरात के चुनावी इतिहास में दो ही सियासी पार्टियों बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) का वर्चस्व रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में उतरी है।
Gujarat Assembly Election में सबसे ज्यादा चुनाव जीतने वाले MLA
गुजरात (Gujarat) के दिग्गज उम्मीदवारों (Candidate) की बात की जाए तो मोहन सिंह राठवा (Mohan Singh Rathwa) का नाम सबसे ऊपर आएगा जिन्होंने अपने सियासी करियर (Political Carrier) में सिर्फ एक बार ही शिकस्त खाई है। गुजरात के मोहन सिंह राठवा को राज्य का सबसे वरिष्ठ विधायक माना जाता है। राठवा ने साल 1972 में अपना पहला चुनाव जीता था और उसके बाद से वो साल 2002 तक लगातार जीतते रहे। साल 2007 में एक बार फिर राठवा ने विधानसभा में वापसी की और अभी भी छोटा उदयपुर (Chota Udaipur) विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए राठवा
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) से पहले ही कांग्रेस (Congress) को तब बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस के कद्दावर नेता मोहन सिंह राठवा (Mohan Singh Rathwa) ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी (BJP) का कमल थाम लिया। इसके साथ ही कांग्रेस का पिछले 27 सालों से गुजरात की गद्दी पर काबिज होने का सपना भी टूट गया। मोहन सिंह राठवा कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थे उन्होंने 10 बार विधानसभा का चुनाव जीता था। राठवा ने 9 नवंबर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली।
गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री (CM) को भी दे चुके हैं शिकस्त
मोहन सिंह राठवा गुजरात की सियासत में उस समय तेजी से चर्चा में आए जब उन्होंने साल 1975 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चिमन भाई पटेल को भी विधानसभा चुनाव में शिकस्त दे दी थी। मोहन सिंह राठवा साल 1975 में तब अचानक चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री चिमन भाई पटेल को शिकस्त दे दी थी। गुजरात की छोटा उदयपुर विधानसभा का नेतृत्व करने वाले मोहन सिंह राठवा विधानसभा में छोटा उदयपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहन सिंह राठवा की गिनती उन दिग्गजों में होती है जो किसी भी दल से चुनाव मैदान में उतरें, कभी शिकस्त नहीं खायी है।