Gujarat Khambhalia Election Results 2022, Isudan Gadhvi vs Mulubhai Harshadbhai Bera Election Result 2022: खंभालिया सीट पर AAP के CM कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) हार गए हैं। ईशुदान को बीजेपी उम्मीदवार अयार मुलुभाई हरदसभाई 18,745 वोटों के अंतर से हराया है। बीजेपी उम्मीदवार अयार मुलुभाई हरदसभाई को 77,834 वोट मिले हैं। वहीं, ईशुदान को 59,089 वोट मिले।

AAP की प्रतिष्ठा दांव पर

भाजपा ने अयार मुलुभाई हरदसभाई बेरा (Mulubhai Harshadbhai Bera) और कांग्रेस ने अहार विक्रमभाई अर्जनभाई (Vikrambhai Arjanbhai) को प्रत्याशी बनाया था। आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस सीट पर मायावती की बीएसपी, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और गुजरात नवनिर्माण सेना जैसी पार्टियों के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे थे।

AAP के लिए यह सीट नाक की लड़ाई जैसा बन गया था। पर पत्रकारिता छोड़ सियासत में आए ईशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को खंभालिया के मतदाताओं ने नकार दिया। चुनाव परिणाम आने से पहले आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि वह इस सीट पर एक तरफा जीत हासिल कर रही है। खासकर युवा वोटर उसके साथ हैं, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे ख्वाब करार दिया था।

क्या है खंभालिया सीट (Khambhalia Assembly Seat) पर समीकरण?

साल 2017 में हुए चुनाव में खंभालिया विधानसभा सीट (Khambhalia Assembly Seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमभाई अर्जनभाई ने जीत दर्ज की थी। 59 साल के विक्रम भाई को 49% के आसपास वोट मिले थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के उम्मीदवार कालूभाई नारनभाई चावड़ा दूसरे नंबर पर रहे थे। चावड़ा की भी उम्र 59 साल है।

आपको बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में खंभालिया विधानसभा सीट पर कुल 20 उम्मीदवार मैदान में थे। तब कुल 264794 मतदाता रजिस्टर थे, जिनमें से 158644 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल मतों में 89182 पुरुष और 69343 महिला मतदाता थे। वहीं, नोटा (NOTA) के खाते में कुल 962 वोट पड़े थे।