उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव सत्ता के लिए ‘बिन पानी की मछली’ की तरह तड़प रहे हैं, मगर उन्हें नाकामी ही हाथ लगेगी।
अपने सरकारी दौरे पर बहराइच पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा, ”राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव सत्ता के लिए उसी तरह तड़प रहे हैं, जैसे पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है। मगर इनको सत्ता हासिल नहीं होगी और 2047 तक भाजपा अडिग होकर सत्ता में रहेगी।”
उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि वह सत्ता ना मिलने से अवसाद में हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”वह (राहुल) देश की सत्ता पर अपना और अपने परिवार का अधिकार समझते थे लेकिन जनता ने उनके अधिकार को नकार दिया है, इसलिए वह बौखला गये हैं। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी अगले 25 वर्षों तक देश का नेतृत्व करेंगे।”
यह भी पढ़ें: जब अखिलेश यादव के सांसद को अमित शाह ने किया फोन, सवाल पूछा तो मिला दिलचस्प जवाब
राहुल गांंधी को ‘अहंकारी’ बताते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल के अलावा देश में विपक्ष का ऐसा कोई नेता नहीं है जो स्वतंत्रता दिवस समारोह में और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में ना जाए।
‘राहुल गांधी के बम टांय टांय फिस्स हो जाते हैं’
राहुल द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गये आरोपों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने केशव प्रसाद कहा, ”संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करके वह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं, लेकिन वो खोदते पहाड़ हैं और निकलती चुहिया है। कभी वह ‘एटम बम’ फोड़ते हैं, कभी ‘भूकंप’ लाने और कभी ‘हाइड्रोजन बम’ की बात कहते हैं लेकिन मौका आने पर सब टांय टांय फिस्स हो जाता है।”
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ केवल ‘एक्स’ चलाना आता है, जमीन पर क्या हो रहा है उन्हें पता नहीं है। उन्होंने कहा, ”भाजपाई गुंडे नहीं होते बल्कि सपाई गुंडे होते हैं और उनके खिलाफ जब कार्रवाई होती है तो अखिलेश यादव को तकलीफ होती है। यही वजह है कि अखिलेश अनाप-शनाप बयान देते हैं।”
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव के लिए कैसे टिकट बांटेगी समाजवादी पार्टी? अखिलेश यादव ने बता दिया फॉर्मूला