केरल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती को मुस्लिम युवक से प्यार करने के बदले मनोरोगियों वाली दवाएं दी गईं और बिजली के झटके भी लगवाए गए। डेढ़ साल तक यह टॉर्चर झेलने के बाद अब युवती ने किसी तरह अदालत से गुहार लगायी है, जिसके बाद अदालत ने पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
क्या है मामलाः केरल के थिरिसूर की रहने वाली एक युवती को अपने एक मुस्लिम दोस्त से प्यार हो गया और दोनों शादी की योजना बना ही रहे थे कि युवती के घरवालों को इसकी जानकारी हो गई। जिसके बाद बीते 17 अगस्त, 2016 को युवती की मां और उसके चाचा-चाचियों ने उसे बंधक बनाकर मारा-पीटा। बता दें कि पीड़िता के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि इसके बाद उसके घरवालों ने उसे अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के मानसिक रोगी विभाग में भर्ती करा दिया। पीड़िता के अनुसार कुछ विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के लोग भी उसके घरवालों के साथ मिले हुए हैं।
बलात्कार की हुई कोशिशः युवती ने बताया कि इस दौरान वह कई दिनों तक मानसिक रोगी विभाग में भर्ती रही, जहां उसे मानसिक रोगियों वाली दवाईयां दी गईं और उसे बिजली के झटके भी दिए गए, जिससे उसकी चलने की क्षमता भी प्रभावित हुई। पीड़िता का आरोप है कि अस्पताल से निकलने के बाद उसे कई जगहों पर शिफ्ट किया गया, जिनमें से अधिकतर भाजपा और विहिप कार्यकर्ताओं के घर थे। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसे बेहोशी की हालत में रखने के लिए 10 गोलियां और कई इंजेक्शन दिए जाते थे। पीड़िता ने 2 भाजपा कार्यकर्ताओं पर बलात्कार की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।
मां समेत कुल 14 आरोपीः इसी दौरान करीब डेढ़ साल तक इसी तरह बंधक बनाकर रखे जाने के बाद पीड़िता ने हाल ही में एक फेसबुक वीडियो के जरिए अपने रिश्तेदारों और अपने प्रेमी को अपने हालात के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मंगलुरु पुलिस ने पीड़िता को खोजने का अभियान चलाया और 1 मई, 2018 को पीड़िता को पुलिस ने खोज निकाला। अब पीड़िता अपने एक दूसरे चाचा चाची के साथ रह रही है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में अपनी मां, चाचा-चाची, डॉक्टर और विहिप और आरएसएस समेत कुल 14 लोगों को आरोपी बताया है। पीड़िता ने अदालत में भी याचिका दाखिल की है, जिसके बाद अदालत ने गुरुवयूर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण, अपहरण, हत्या के प्रयास और दो संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोपों में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।