अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी बजट में सीसीटीवी व महिला सुरक्षा दल के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा। दिल्ली महिला आयोग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के प्रति अपराध रोकने में दिल्ली पुलिस की कमियों का भी उल्लेख किया। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को कमजोर बताया और केंद्र से इसके लिए बजट व संसाधन बढ़ाने की मांग की।

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने किया। मेनका गांधी ने कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मोबाइल फोन में पैनिक बटन पर काम कर रहा है जो शुरू में केवल पुलिस से जुड़ा होगा, लेकिन बाद में टावर क्षेत्र के सभी लोगों से जुड़ जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि भ्रूण हत्या, दहेज और शादियों पर होने वाले खर्च से समाज में लड़कियों को लेकर पैदा होने वाली असमानता से लड़ने के लिए सरकार एक कार्यक्रम शुरू करेगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को मोहल्ला सभा से भी जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान स्वाति मालीवाल ने कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि एसिड वॉच के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जो तेजाब की बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में काम करेगा। वहीं मानव तस्करी को रोकने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल भी शुरू किया जाएगा।

मालीवाल ने कहा कि अप्रैल के अंत तक हर विधानसभा क्षेत्र में महिला पंचायत शुरू की जाएगी, जो मदद के लिए 181 नंबर पर आने वाले महिलाओं के फोन पर काम करेगी। हर पंचायत में चार स्थानीय कार्यकर्ता होंगी जो महिलाओं को मदद पहुंचाने का काम करेंगी।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें शिक्षा व्यवस्था में भी बदलाव लाने की जरूरत है क्योंकि जाने-अनजाने पाठ्य पुस्तकें भी लैंगिक भेदभाव पैदा कर रही हैं।