UP Kaushambi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक टीबी (TB) रोगी बलराम कथित रूप से भुखमरी के कारण बीमार पड़ गया। इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अब जिला प्रशासन ने उसके इलाज और देखभाल की व्यवस्था की है। वहीं मामले में कौशांबी के डीएम (DM) एमके वर्मा का कहना है कि जैसे ही बलराम की तबीयत खराब होने की सूचना प्रशासन को मिली, उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या है मामला: न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कौशांबी में बलराम नाम का बुजुर्ग जो कि क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित था, कथित रूप से भुखमरी के कारण बीमार पड़ गया। उसकी बेटी अर्चना ने बताया कि उसके पिता छह दिनों से भूखे थे, क्योंकि हमारे घर पर अन्न का एक भी दाना नहीं था। वह भुखमरी के कारण बीमार हो गए।

जिले के डीएम का बयान: कौशांबी के डीएम एमके वर्मा ने कहा कि हमने अपनी टीम बलराम के बारे में सूचना मिलते ही भेज दी थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2011 की जनगणना सूची में उनका नाम गायब था, जिसके कारण वह विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ नहीं ले सका था। हालांकि उनका नाम अब जोड़ दिया गया है। उन्हें सभी सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

Haryana, Punjab, Chhattisgarh, AP, MP Foundation Day 2019 Live Updates

Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बीजेपी नेता ने किया ट्वीट: उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने इस मामले से जुड़े एक रिपोर्टर की खबर को रिट्वीट किया जिसमें लिखा था- “सीएम योगी आदित्यनाथ की माननीय संवेदना, सोशल मीडिया पर जानकारी मिलते ही की बीमार बुजुर्ग की मदद। कौशांबी के गोपसासा गांव के बुजुर्ग बलराम पाण्डेय के गंभीर रूप से बीमार होने की मिली थी सीएम योगी को ख़बर। जिसके बाद डीएम मनीष वर्मा को दिए मदद पहुंचाने व भोजन कपड़े का इंतज़ाम करने के आदेश। गांव पहुंचे CDO और CMO ने बुजुर्ग श्री बलराम पाण्डेय को कराया अस्पताल में भर्ती कराया। “