Chhath Puja 2019, Jharkhand Assembly Election 2019: बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा के दौरान भगदड़ मचने से 2 बच्चों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर भी है। ये हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यकुंड के पास का बताया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के गांधी मैदान पर छठ पूजा के अवसर पर कृत्रिम घाटों के आसपास लाखों लोगों ने मिट्टी के दीपक जलाए। घाट पर पूजा करने के लिए काफी लोग जुटे थे।
दिल्ली मेट्रो के इन्द्रप्रस्थ स्टेशन पर पटरी में शनिवार की सुबह दरार दिखने के बाद ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित हुई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि ब्लू लाइन पर इन्द्रप्रस्थ और प्रगति मैदान स्टेशनों के बीच एक लाइन में वेंिल्डग की खामी दिखी। यह लाइन वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ती है। यह खामी सुबह करीब साढ़े आठ बजे नजर आयी। दयाल ने बताया कि फिलहाल एहतियात के तौर पर उस रेल खंड पर ट्रेनें बेहद धीमी गति से चलायी जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसी खामी मौसम में बदलाव के कारण होती है।
Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
देश की राजधानी और आसपास के शहरों पर छाई जहरीली धुंध की चादर से शनिवार (02 नवंबर) को लोगों को थोड़ी सी राहत मिली और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 रहा लेकिन अब भी यह ‘गंभीर’ श्रेणी में ही है। शुक्रवार शाम चार बजे एक्यूआई 484 था। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार पहले ही पांच नवंबर तक सभी स्कूलों के बंद रहने का एलान कर चुकी है। वहीं पांच नवम्बर तक सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगी है। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में जन स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा भी की है। पूरी ठंड में पटाखे फोड़ने पर भी प्रतिबंध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘देशवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान सूर्य हम सभी को ऊर्जा प्रदान करें और हमारे देश को समृद्धि और सफलता के नए मुकाम दें।’’ छठ मुख्यत: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मनाया जाता है। इस त्योहार में लोग नदियों के घाटों और अन्य जलाशयों में भगवान सूर्य की पूजा करते हैं।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने शनिवार को तीस हजारी अदालत परिसर में झड़प के दौरान कथित पुलिस कार्रवाई की निंदा की, जिसमें लगभग 10 पुलिस कर्मी और कई वकील घायल हो गए।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) चतरा एवं लातेहार पुलिस के संयुक्त अभियान में शनिवार को चतरा जिले के सीमावर्ती लावालौंग थाना क्षेत्र के सौरु नावाडीह जंगल में तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) का एक नक्सली मारा गया जबकि मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किये गये।
तीस हजारी अदालत परिसर में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों में हुई झड़प में लगभग 80 विचाराधीन कैदी फंस गए।
पुलिस ने बताया कि सुनवाई के लिए अदालत लाए गए इन कैदियों को शाम तक लॉकअप में बंद रखा गया। शाम करीब छ बजे जब स्थिति पर काबू पाया गया तब इन कैदियों को सुरक्षित बारी बारी से तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी ने करोड़ों रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में शामिल बिचौलियों से जुड़ी कंपनियों से कथित रूप से करीब 16 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर हासिल किये। यह बात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने आरोपपत्र में कही है।
विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना के कार्यालय पर तोडŸफोड़ के मामले में अपराध शाखा बडकल ने शनिवार को कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के भाई मुनेश शर्मा सहित चार लोगों से पूछताछ की। देर रात पुलिस ने चारों लोगों को छोड़ दिया।
बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा के दौरान भगदड़ मचने से 2 बच्चों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर भी है। ये हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यकुंड के पास का बताया जा रहा है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को फिर से सत्ता में लाना उनकी जिम्मेदारी है और वह “अपनी अंतिम सांस तक” भाजपा की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की कथित जासूसी के मामले को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस तरह की ‘‘गतिविधियां न सिर्फ गैरकानूनी एवं असंवैधानिक हैं, बल्कि शर्मनाक’’ भी हैं।
महाराष्ट्र के नासिक जिले में बेमौसम की बारिश और नदियों में आई बाढ़ से लोगों पर बुरा असर पड़ा है। कई इलाकों में पानी भर जाने से आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की वजह से देश में नौकरियां कम हो रही हैं। पिछले छह वर्षों में 9 मिलियन नौकरियों का नुकसान हो चुका है। देश की जनता खास तौर पर युवाओं के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महिला के साथ दिखने के बाद भाजपा की दीव दमन इकाई के अध्यक्ष गोपाल टंडेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर दमन दीव में काफी हंगामा मचा हुआ है।
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री अरवद केजरीवाल पर दिल्ली में प्रदूषण मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ करने का शनिवार (02 नवंबर) को आरोप लगाया। केजरीवाल ने स्कूली छात्रों से पराली जलाने के कारण हो रहे प्रदूषण को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखने के लिए कहा है। इसके एक दिन बाद जावड़ेकर ने इस मुद्दे के ‘राजनीतिकरण’ के लिए उनकी निंदा की और कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि वह आरोप प्रत्यारोप में लिप्त है।
महाराष्ट्र में सत्ता में साझेदारी को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच कोई सहमति नहीं बनती दिख रही और ऐसे में कांग्रेस के एक नेता ने शनिवार (02 नवंबर) को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि अगर शिवसेना अगली सरकार बनाने के लिए प्रस्ताव लेकर आती है तो उसका समर्थन किया जाए। शिवसेना ने यह पत्र लिखने वाले महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के रुख का स्वागत करने में कोई वक्त नहीं लगाया।
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा है कि दिल्ली की हवा ‘‘बिल्कुल सांस लेने के लायक’’ नहीं है और उनका मानना है कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय राजधानी को बचाने के लिये लोग सही कदम उठायें। रामपाल शनिवार (02 नवंबर) को दिल्ली पहुंचे और ट्विटर पर उन्होंने अपनी हालत बयां की।
गोण्डा-गोरखपुर रेल मार्ग पर शनिवार (02 नवंबर) की सुबह एक युवती समेत तीन लोगों का शव मिले है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोण्डा-गोरखपुर रेल खण्ड पर मनकापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज सुबह रेल लाइन के समीप तीन शव बरामद हुए। उनके पास मिले टिकट से पता चला कि तीनों यात्री बस्ती से गाजियाबाद जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस को मृत युवती की हथेली पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला। इस नम्बर पर बात करने पर मृतकों की पहचान रीता (18), राज (20) पुत्र मोहन दास और अनिल कुमार (21) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी जलालाबाद, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई।
मध्य मुम्बई के शिवाजी पार्क इलाके में बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने को लेकर शुक्रवार (02 अक्टूबर) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दादर में जब बीएमसी के र्किमयों ने दिवाली के मौके पर लोगों को बधाई देने वाले मनसे के पोस्टर एवं होर्डिंग हटाए तब यह घटना घटी।
वायु प्रदूषण के कारण ‘गैस चैम्बर’ में तब्दील हुई दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं को रोके जाने की अपील के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी देने वालों को इनाम के रूप में नकदी देने की शुक्रवार (01 नवंबर) को घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को अन्य विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार खट्टर ने उनके राज्य में फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) योजना की समीक्षा के लिए अधिकारियों से मुलाकात की।
ठाणे पुलिस ने दो लोगों को पिस्तौल, रिवॉल्वर, कारतूस, एक तलवार और कुछ अन्य खतरनाक हथियार कथित तौर पर रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों में से एक सुरेश उर्फ सूर्या अयाकुट्टी थेवर (30) के खिलाफ ठाणे जिले के कल्याण शहर में एपीएमसी बाजार के पास जाल बिछाया गया और शुक्रवार (01 अक्टूबर) को तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (02 नवंबर) को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 54वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि शाहरुख पश्चिम बंगाल राज्य के ब्रांड एम्बैस्डर हैं। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, शाहरुख। मेरे भाई, आपको अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में सफलता की शुभेच्छाएं। हमें गर्व है कि आप (पश्चिम) बंगाल के ब्रांड एम्बैस्डर हैं। अपनी फिल्मों से हमारा मनोरंजन करते रहिये।’ ममता बनर्जी और शाहरुख खान के बहुत अच्छे संबंध हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार जल्दी ही पत्रकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करेगी।
बनर्जी ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए अपनी सरकार द्वारा लागू की गयी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज ‘इंटरनेशनल डे टू एंड इम्प्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेन्स्ट जर्नलिस्ट्स’ मनाया जा रहा है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए शुरू की गयी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मभोई’ के अलावा मीडिया र्किमयों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए हमारी सरकार जल्दी ही एक सामाजिक सुरक्षा योजना भी लागू करेगी।’’
लक्षद्वीप वासियों ने शुक्रवार (01 नवंबर) को राहत की सांस ली, जब चक्रवाती तूफान ‘महा’ द्वीपसमूह को बिना प्रभावित किए निकल गया। लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल ने बताया कि चक्रवात महा के कारण समुद्र में उफान और भारी बारिश देखी गई लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस)ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कानपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल कथित रूप से मुहैया कराई थी। उत्तर प्रदेश एटीएस ने शुक्रवार (01 नवंबर) को एक बयान में बताया कि 18 अक्टूबर को तिवारी की दो लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले के मुख्य आरोपी अशफाक उर्फ मोइनुद्दीन और फरीद पठान जेल में हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आज 54 साल के हो गए हैं। इस दौरान उनके घर के बाहर फैंस बधाई देने के लिए फैंस की लाइन लगी है।
पुणे पुलिस: एक क्लीनर द्वारा पुणे रेलवे स्टेशन के पास हथगोले जैसी वस्तु को देखा गया। रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते को सूचित किया और उसे नष्ट कर दिया गया। उसके कुछ हिस्सों को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है।
देश की राजधानी दिल्ली पर छायी दमघोंटू धुंध की चादर शुक्रवार सुबह और घनी हो गई। रातभर में प्रदूषण का स्तर लगभग 50 अंक बढ़ गया जिससे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 459 पर पहुंच गया।
भारतीय जनता पार्टी और इसकी युवा शाखा भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के नया केंद्र शासित प्रदेश बनने पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली।
मध्य मुम्बई के शिवाजी पार्क इलाके में बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यूनाइटेड अकाली दल के नेता सतनाम मनावा ने शुक्रवार को गुरु नानक की 550 वीं जयंती पर पाक दौरे के लिए पंजाब सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान द्वारा वीजा देने से इनकार करने पर निराशा व्यक्त की।
सवाईमाधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक-बोलेरो और बाइक की भिडंत में बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि जनता ने उनकी पार्टी से विपक्ष में बैठने के लिए कहा है और पार्टी ऐसा ही करेगी।
शिवसेना की राकांपा और कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावना की खबरों के बीच पवार ने यह टिप्पणी की।
अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में हैलोवीन की रात को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी कोन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ दफ्तर ने ट्वीट कर दी । इसमें उसने कहा कि वह ओरिंडा, जहां यह घटना हुई, वहां की पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहा है।
झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसकी पुरानी सहयोगी पार्टी आज्सू साथ-साथ होंगे। आज्सू के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह तैयार है। वह भाजपा के साथ पूर्व की तरह गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी।
झारखंड विधान सभा चुनावों के लिए झारखंड भाजपा के प्रभारी ओम माथुर ने कहा है कि भाजपा राज्य इकाई पिछले एक साल से चुनाव की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं बूथ स्तर की सभी गतिविधियों और तैयारियों का विश्लेषण किया है। कहा कि हम निश्चित रूप से 65+ के लक्ष्य को पार करेंगे।
इजरायल के स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप से देश के कई बड़े पत्रकारों व मानवाधिकार एक्टिविस्ट को सर्विलांस पर रखने का खुलासा हुआ है। जांच में पता लगा है कि आदिवासी इलाकों में काम करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता व वकीलों, एल्गर परिषद मामले के आरोपी, भीमा कोरेगांव केस के वकील, दलित कार्यकर्ता, पत्रकारों समेत डिफेंस जर्नलिस्ट व डीयू प्रोफेसर समेत करीब 2 दर्जन लोगों को निशाने पर रखा गया था।
30 नवंबर से पांच चरणों में होगें झारखंड विधान सभा के चुनाव, 23 दिसबंर को आएगा रिजल्ट ।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के सोनिया गांधी से मिलने के बाद अशोक चव्हाण ने कहा- भाजपा सहयोगी दलों के साथ अपने वादे निभाने में विफल रही है और यही वजह है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। हम इंतजार कर रहे हैं और स्थिति देख रहे हैं, और हम सही समय पर फैसला लेंगे।
INX मीडिया केस मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू।
EPCA ने दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित की, निर्माण कार्यों और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध। दक्षिण दिल्ली के विद्यालयों में छुट्टी घोषणा।
NCP नेता नवाब मलिक ने कहा- भाजपा-शिवसेना को महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार बनाने के लिए लोगों का जनादेश मिला है। हम चाहते हैं कि वे सरकार बनाए और सदन के पटल पर बहुमत साबित करें। यदि वे बहुमत साबित करने में सक्षम नहीं हैं, तो, हम निश्चित रूप से सरकार बनाने की कोशिश करेंगे।