Karnataka Veer Savarkar vs Tipu Sultan Poster Controversy: भाजपा नेता और कर्नाटक शिवमोगा से विधायक ईश्वरप्पा का विवादित बयान सामने आया है। विधायक ईश्वरप्पा ने कहा, ‘जहां चाहेंगे वहां पोस्टर लगाएंगे। ये मुसलमानों के बाप की जगह नहीं है। देश किसी धर्म की जागीर नहीं है। अगर शांति से रहना है तो रहें, देश विरोधी पाकिस्तान चले जाएं। ईश्वरप्पा ने यह बयान सावरकर-टीपू पोस्टर विवाद को लेकर दिया है।
बीजेपी विधायक केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि मैं सीधे तौर पर कह रहा हूं कि शिवमोग्गा में ही नहीं, न केवल दक्षिण में बल्कि पूरे देश में सभी राज्यों में कांग्रेस ही पीएफआई, एसडीपीआई जैसे देशद्रोही का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग भारत माता के बेटा और बेटी हैं। हम भारत माता का दूध पीकर जी रहे हैं।
बीजेपी विधायक ने कहा कि यहां स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने शिवमोगा में हिंसक झड़प के पीछे कांग्रेस पार्षद को जिम्मेदार बताया। उन्होंन कहा कि कांग्रेस राष्ट्रद्रोही का समर्थन कर रही है और यह मैं सीधे तौर पर कह सकता हूं। 100 प्रतिशत ये साजिश थी। हालांकि 24 घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
कर्नाटक के शिवमोगा से शुरू हुआ पोस्टर विवाद पूरे राज्य में बढ़ता नजर आ रहा है। अब उडुपी में ब्रह्मगिरी सर्कल पर लगे एक फ्लेक्स पोस्टर से विवाद और बढ़ गया है। इस पोस्टर में वीर सावरकर और सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगी हुई है।
पोस्टर में ‘जय हिंद राष्ट्र’ भी लिखा हुआ है। कांग्रेस इस पोस्टर के विरोध में उतर आई है। कांग्रेस ने कहा कि अगर पोस्टर को नहीं हटाया गया तो वो बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। आपको बता दें कि सुभाष चंद्र बोस के साथ सावरकर की तस्वीर वाला ये पोस्टर उडुपी के इस चौराहे पर 15 अगस्त के दिन से ही लगा हुआ है।
बता दें कि शिवमोगा में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर सावरकर और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हुआ। जब दो गुटों की बीच झड़प हुई तो हालात वहां पर काफी गंभीर हो गए। हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने हालात को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी। इस घटना में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।