Karnataka Savarkar Poster Row: सावरकर के पोस्टर को लेकर कर्नाटक में एक बार फिर विवाद सामने आया है। भाजपा ने अब विजयपुरा में कांग्रेस कार्यालय में सावरकर की तस्वीरें लगा दी हैं। भाजपा के जिला युवा अध्यक्ष बसवराज हुगरा ने विजयपुरा में कांग्रेस कार्यालय में सावरकर के पोस्टर लगाने की बात स्वीकार की है।

बसवराज हुगरा ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ताओं और मैंने किया। इसमें कोई संदेह नहीं है। हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सावरकर की तस्वीरें जला दीं। हमें उसके बारे में बात करनी चाहिए। कांग्रेस बार-बार मुद्दों को उठा रही है। पोस्टर लगाना उन्हें जलाने से बदतर नहीं है। कांग्रेस अपने प्रचार के लिए सावरकर का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। उनका सम्मान करें। उनके इतिहास के बारे में पढ़ें।’

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में कांग्रेस के क्षेत्रीय प्रधान कार्यालय की दीवारों पर रात भर पोस्टर चिपकाए गए। जिसके बाद स्थानीय नेताओं ने पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कर्मियों ने सावरकर की तस्वीरें हटाईं। साथ ही पुलिस उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने सावरकर के पोस्टर लगाए।

कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस उस वक्त भी आमने-सामने आ गए थे, जब स्वतंत्रता दिवस पर शिवमोगा के अमीर अहमद सर्कल में सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर हुई हिंसा के लिए दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था।

स्वतंत्रता दिवस पर एक समूह ने शिवमोगा में अमीर अहमद सर्कल में सावरकर के फ्लेक्स को हाई मास्ट लाइट पोल से बांधने की कोशिश की थी, जिस पर दूसरे समूह ने आपत्ति जताई और वहां टीपू सुल्तान का फ्लेक्स लगाना चाहा। इसके बाद तनाव ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था, ‘उन्होंने मुस्लिम इलाके में सावरकर की तस्वीर क्यों लगाई और टीपू सुल्तान की तस्वीर क्यों हटा दी? बीजेपी दोयम दर्जे की राजनीति कर रही है।

इसके जवाब में भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने कहा था कि केवल शिवमोगा में ही नहीं, न केवल पूरे देश में, कांग्रेस पीएफआई और एसडीपीआई जैसे राष्ट्र विरोधी संगठनों का समर्थन कर रही है।’

श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक ने कहा था, ‘भारत में 100 करोड़ सावरकर हैं और हर एक पीएफआई और एसडीपीआई से लड़ेगा।